नियमित जांच के बाद मजदूर लौटे अपने घर
आईआरसीटीसी ने भोजन व पानी की थी व्यवस्था
न्यूज भारत, सिलीगुड़ी: कोरोना (कोविड19) से प्रभावित देश के महानगरों से प्रवासी मजदूरों का पलायन बदस्तूर जारी है। इस क्रम में उत्तर बंगाल के सबसे महत्वपूर्ण स्टेशन न्यूजलपाईगुड़ी (एनजेपी) पर शुक्रवार को सात ट्रेनों का ठहराव रहा। जिसमें करीब 854 प्रवासी मजदूर आसपास के क्षेत्रों के लिए उतरे। जिन्हे रेलवे ने खान पान की व्यवस्था थी, जबकि जिन ट्रेनों का ठहराव था, पर यहां के यात्री नहीं होने के कारण भी उन्हें भोजन, ब्रेड, बिस्कुट, केला और पानी का वितरण किया गया। उक्त जानकारी देते हुए एनजेपी स्टेशन के निदेशक एके झा ने बताया कि शुक्रवार को एनजेपी पर 05637 रांची से अगरतल्ला को जा रही थी वह एनजेपी रूकि पर उसमें कोई सवारी एनजेपी की नहीं था। ट्रेन संख्या 01796 मुम्बई के छात्रपति शिवाजी टर्मिनस से हाबड़ा- एनजेपी शाम 4.55 मिनट पर एनजेपी पहु्ंची जिसमें 582 यात्री एनजेपी उतर गए।तीसरी ट्रेन 09381 जो डिब्रूगढ़ को जा रही थी उसमें 33 यात्री एनजेपी में उतरे। ट्रेन संख्या 04094 से 245 यात्री उतरे जिन्हे 300 पैकेट भोजन व पानी की बोटल रेलकर्मियों ने वितरित किया। जबकि ट्रेन संख्या 04586 से एक भी यात्री एनजेपी पर नहीं उतरा, रेलवे ने इस ट्रेन के 1140 यात्रियों को भोजन का पैकेट, ब्रेड, केला, बिस्कुट और पानी के बोतल दिया गया। ट्रेन संख्या 04092 से एनजेपी के 48 यात्री उतरे। जबकि श्रमिक स्पेशल ट्रेन 04126 एनजेपी तो पहुंची पर इसमे एनजेपी के एक भी यात्री नहीं थे।