मंदिरों में एक जून से पूजा-पाठ होगी शुरू: ममता

न्‍यूज भारत, कोलकाता: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 31 मई को समाप्त हो रहे लॉकडाउन के बाद बंगाल के लोगों को कई बड़ी राहत देने की शुक्रवार को घोषण किया है। शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि एक जून से राज्य में सभी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे व गिरजाघर खुलेंगे और नियमित रूप से पूजा-अर्चना की जाएगी। लेकिन कोरोना से बचाव के लिए  फिलहाल शर्त यह रहेगी की एक साथ 10 लोगों को ही मंदिर, मस्जिदों में जाने की इजाजत होगी। वहीं इसके साथ 8 जून से राज्य के सभी सरकारी और निजी कार्यालयों में 100 फीसद कार्य बल के साथ काम होगा। एक जून से मुख्यमंत्री ने जूट व चाय उद्योग में 100 फीसद श्रमिकों के साथ काम की भी इजाजत दी है।