बदहाल बंगाल में ममता का आदेश बेअसरः दिलीप घोष
न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः कोरोना के संकट से निपटने बंगाल की तृणामूल सरकार पूरी तरह फेल हो गर्इ है। एक तरफ अम्फन तूफान के पीड़ितों को राहत के नाम पर सिर्फ घोषाणा है। तो दूसरी तरफ बंगाल से प्रवासी मजदूरों के उनके घर भेजने में सरकार की पोल वर्धामान स्टेशन पर उमड़ी भीड़ ने सामाजिक दूरिंयों की धज्जियां प्रशासन के सामने उड़ा दी। शुक्रवार भाजपा के बंगाल अध्यक्ष दिलीप घोष ने एक ट्रवीट और विडियों जारी कर तृणमूल सरकार पर यह आरोप लगाया। श्री घोष ने अपने ट़्वीट में लिखा कि बंगाल में लाकडाउन के दूसरे राज्यों के फंसे प्रवासी मजदूरों को जिस तरह से वर्धामान से भेजा जा रहा है, उससे सरकार की विफलता साफ नजर आ रही है और बंगाल में करीब 90 लाख प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों के काम करते हैं।