एसबीआई गलगलियां में सामाजिक दूरी का हो रहा पालन

न्‍यूज भारत, गलगलिया: भारतीय स्‍टेट बैंक की गलगलिया शाखा में वैश्वि‍क बीमारी कोरोना से बचाव के लिए सभी अहम तरिकों को अपनाया जा रहा है। एक तरफ जहां प्रवेश के समय सेनेटराइजर का प्रयोग किया जा रहा है। वहीं बैंक में प्रवेश करने के साथ-साथ गांव के लोगों को सामाजिक दूरी को बनाए रखने का भी ध्‍यान दिलाया जा रहा है। इस बावत स्‍थानिय गलगलिया शाखा प्रबंधक जिवेन्‍द्र कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण यहां लोगों को समझाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर सरकार के और बैंक के नियमानुसार आने वाले सभी ग्राहकों को बैंक में प्रवेश से पहले सेनेटराइजर की व्‍यवस्‍था है और शाखा में प्रवेश के दौरान सभी को काउंटर से दूर रहने और आपस में सामाजिक दूरी बनाएं रखने को कहा जा रहा है। हलांकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का खाता होने के कारण यहां अधिकतर ग्राहक गांव के ही हैं। परंतु वे समझाने के बाद नियमों का पालन कर रहे हैं।