न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः कोरोना (कोविड-19) संक्रमणा रोकने देशा में लागू लॉकडाउन से गत दो महीने से देश में सभी विमान परिचान को बंद कर दिया गया। गुरुवार को बागडोगरा हवाई अड्डे से घरेलू विमान सेवा शारू कर दिया गया। जिसके कारणा उत्तर बंगाल का प्रमुख एयरपोर्ट बागाडोरा पर सुबह से ही यात्रियों, टैक्सी व विभिन्न विमानन कंपनियों के स्टाफ से गुलजार हो गया व आसमान में उड़ने वालो यात्रियों को पंखा लग गया। बागडोगरा टर्मिलन पर गुरूवार को दिल्ली से इंडिगो, विस्तारा, स्पाइसजेड, एयर इंडियां व एयर एशिया के पांच विमानों ने लैंड किया, जिसमें दिर्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट भी मौजूद थे। जो अपने संसदीय क्षेत्र में चले गये। वहीं सरकार ने पांच राज्यों महाराषट्र, तामिलनाडू, गुजरात मध्यप्रदेश व दिल्ली से आने वालों यात्रियों को थमर्ल स्क्रनिंग के बाद 14 दिन तक होम कोरंटाइन में रहना होगा। जबिक कोलकाता से बागडोगराकी सेवा अभी शुरू नहीं हुइ है। बंगाल सरकार ने घरेलू विमानों से राज्य में आने वाले यात्रियों के लिए कड़े नियम बनाए हैं और मंगलवार को इससे संबंधित नए दिशा निर्देश (गाइडलाइंस) जारी किए थे। इनमें, स्वास्थ्य विभाग के एक परामर्श के अनुसार, गुरुवार से राज्य में आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर एक सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म (शपथ पत्र) भरना होगा कि वे पिछले दो महीने में कोविड-19 से संक्रमित नहीं पाए गए। यात्रियों को हवाई अड्डे पहुंचने पर स्वास्थ्य जांच भी करानी होगी। इसके साथ यहां आने वाले यात्रियों को 14 दिनों तक खुद के स्वास्थ्य की निगरानी रखनी होगी। मालूम हो कि केन्द्र सरकार ने देशभर में घरेलू विमानों का संचालन 25 मई, सोमवार को ही शुरू हो गया था लेकिन बंगाल में अम्फान हुइ तबाही के कारणा यहां आज गुरुवार से उड़ानों को शुरू किया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 60 दिन बाद पहला विमान चालिस यात्रियों को लेकर सुबह छह बजकर पांच मिनट पर गुवाहाटी के लिए रवाना हुआ जबकि सुबह एक यात्री नई दिल्ली से कोलकातापहुंचे। इधर, विमान सेवा शुरू होने पर कोलकाता हवाई अड्डे ने ट्वीट किया, ‘आपका स्वागत है!