न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच लोग सामिजक दूरी को क्यों नजर अंदाज कर रहे हैं। यह समझ से परे है, हा एक बात तो जरूर है की ग्रामीण क्षेत्रों के हाट बाजार में सामाजिक दूरी की धाड़ल्ले से धज्जियां उड़ रही है जो आने वाले दिनों में सरकार व जनता दोंनों के लिए हानिकारक साबित होगा। मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी से करीब 50किलोमीटर पर स्थित ग्रामीणा बाजार (हाट) अधिकारी पर लगने वाले हाट की कहानी बहुत दयानिय है। प्रातः काल हाट लगने के कारण इस हॉट में केलाबारी, खोरीबड़ी, बताशी,बुननदी,मयनागुड़ी, माखनबस्ती समेत कई गांव के लोग आते है। वहीं जब सुबह का बाजार जैसे ही शुरू होता है तो बागडोगरा ,सिलीगुड़ी व ठाकुर गंज से लोग खारीदारी करने आते हैं, जबिक अधिकारी में हफ्ते में दो दिन रविवार व बृहस्पतिवार हाट लगती है। लेकिन अभी लगने वाले हाट बाजार की स्थिति से सामाजिक दूरी तो पूरी तरह से गायाब है, नाही सभी लोग मास्क का प्रयोग कर रहे है, जिसके कारण इस क्षेत्र में कोरोना के संक्रमण का खातरा काफी बढ़ सकता है।