न्यूज भारत, सिलीगुड़ी: बंगाल में अम्फान हुई तबाही में जहां सेना ने मोर्चा संभाल लिया। वहीं उत्तर बंगाल से वन विभाग की एक टीम सुकना से कोलकाता के लिए रवाना कर दी गई। उक्त जानकारी देते हुए वन्य जीव अभ्यरण बंगाल सफारी के निदेशक धर्मदेव राय ने बताया कि सिलीगुड़ी सुकना से वन विभाग की टीम कोलकाता में विनाशकारी अम्फान से हुई तबाही और सड़को गिरे पेड़ो को हटाने के लिए 24 कर्मचारी व मजदूरों की टीम एनबीएसटी की बस संख्या डब्लूबी 63ए.7935 से अत्याधुनिक कटर, आरी समेत उन्य उपकरण लेकर कोलकाता रवाना हुए है। जो स्थानिया कोलकाता प्रशासन के साथ मिल कर रास्ते को साफ और सहयोग करेगी।