सिक्किम को नेपाल और भूटान जैसा देश बताया
पत्र लिख सिक्किम सरकार ने जतायी नाराजगी
कहा, सिक्किम की जनता का दिल्ली सरकार ने किया अपमान
न्यूज भारत, सिलीगुड़ी: विज्ञापनों में बनी रहने वाली आप की सरकार स्वंय सेवकों के लिए दिए विज्ञापन में आवेदन भारत के नागरिकों अलावा नेपाल, भूटान, और और सिक्किम के लोगों के लिए आवेदन आमंत्रति किया करने के लिए एक अंग्रजी अखबार में विज्ञापन दिया। विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद सिक्किम सरकार ने इस पर विरोध प्रकट करते हुए इस विज्ञापन को सिक्किम के लोगों का अपमान बताया। सिक्किम सरकार के मुख्य सचिव एससी गुप्ता ने दिल्ली सरकार में मुख्य सचिव विजय कुमार देव को पत्र लिख कर उनसे इस अपमानजनक विज्ञापन वापस लेने को कहा, जिसने भूटान और नेपाल जैसे देशों के साथ सिक्किम को मिला दिया है। जिस विज्ञापन ने स्वयंसेवकों (सिविल डिफेंस कॉर्प्स) में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। , उस विज्ञापन में 'भारत के नागरिक या सिक्किम, भूटान या नेपाल को भी पात्र'ता के कहा गया है। सरकार ने विज्ञापन वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि यह सिक्किम निवासियों की भावनाओं आहत हुई है। सिक्किम 16 मई, 1975 से भारतीय संघ का एक हिस्सा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्यपाल लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल ने नागरिक सुरक्षा निदेशालय (मुख्यालय) के वरिष्ठ अधिकारी को निलंबित कर दिया है जिन्होंने विज्ञापन प्रकाशित किया था ।