अब पबजी का खेल खत्‍म

अभिभावाको ने ली राहत की सांस कहा- देश की सइबर सुरक्षा के साथ बच्‍चों का ध्‍यान होगा पढ़ाई पर

118 मोबाइल ऐप्‍स भारत में हुए बैन, राष्‍ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए सरकार ने लिया ये फैसला

न्‍यूज भारत, नई दिल्ली: चालबाज चीन को सरकार ने फिर बार जोर का झटका धीरे से दिया है। सरकार ने चाइनीज ऐप्स के खिलाफ एक बार फिर से सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोकप्रिय गेम पबजी समेत कुल 118 चाइनीज ऐप्स पर बैन लगा दिया है। मालूम हो कि सइबर के क्षेत्र में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, कि जब भारत में चीनी ऐप्स को बैन किया गया है। इससे पहले भी केन्‍द्र की सरकार ने 15 जून को 57 चीनी ऐप्‍स प्रतिबंध लगाते हुए पुन: 47 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया गया। वहीं अब सीमा पर चालबाजी का जवाब देते हुए सरकार ने भारत में तीसरी बार बड़ा झटका देते हुए 118 एप्‍स पर बैन लगा है। सरकार ने केवल मोबाइल ऐप्स ही नहीं बल्कि इंटरनेट ऐप्स को भी बैन किया है। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि ये सभी 118 मोबाइल ऐप्स भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा थे। भारतीय यूजर्स की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए इन ऐप्स को बैन किया गया है। बैन किए गए ऐप्स में पबजी के अलावा एप्‍स लॉन्चर प्रो और कमकार्ड आदि कई ऐसे ऐप्स शामिल हैं जिनका इस्तेमाल भारतीय यूजर्स के बीच काफी किया जाता है। केन्‍द्र की इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का कहना है कि इन ऐप्स की ओर से इकट्ठे किए गए डाटा को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे थे। राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन्हे बैन करने का फैसला किया गया है। मद्देनजर इन्हें बैन करने का फैसला किया गया है। आदेश में यह भी कहा गया है कि इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंसर और होम मिनिस्ट्री की ओर से भी इन ऐप्स पर बैन लगाने की मांग की जा चुकी है।    

वहीं चालबाज चीन के एप्‍स पर बैन की प्रक्रिया से केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोकप्रिय ऐप टिकटॉक के बाद लोकप्रिय गेम पबजी समेत कुल 118 चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाया गया है। इस बार जिन चीनी ऐप्‍स पर बैन लगाया गया है उनमें पबजी के अलावा वीचैट वर्क और वीचैट रीडिंग, ऐपलॉक, लिविक, कैरम फ्रेंड्स जैसे मोबाइल ऐप शामिल हैं। अब तक कुल 224 चीनी ऐप्‍स पर प्रतिबंध लगाया गया है।सरकार के इस प्रतिबंध से बच्‍चों में खासा लोकप्रिय पबजी को लेकर अभिभावाकों में खुशी की लहर है। क्‍योंकि आए दिन बच्‍चों को पबजी गेम्‍स को लेकर अभिभावाकों को तनाव में देखा गया है। वहीं इस एप्‍स के बंद होने से अभिभावाकों ने राहत की सांस लेते हुए सरकार के इस फैसले का स्‍वागत किया है। वहीं अभिभावाकों ने बताया कि एक तरफ जहां देश की साइबर सुरक्षा का बचाव होगा । वहीं बच्‍चों के इसगेम के रूझान खत्‍म होने पर पढ़ाई पर भी ध्‍यान देगें।