कोरोना की सौगात लेकर लौट रहे प्रवासी मजदूर

चार चोपड़ा व एक चकुलिया के है कारोना संक्रमित
चोपड़ा के हाट में उड़ रही शोशल डिस्‍टेंशिंग की धज्‍जीयां
न्‍यूज भारत, इस्‍लामपुर (उत्तर दिनाजपुर) : वैश्विक  बिमारी कोरोना ने भारत के अन्‍य राज्‍यों में अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है। लाकडाउन के दौरान देश के बिभिन्न शहरों में फंसे मजदूर अब अपने घर की ओर पलायन कर रहे हैं। हालांकि अदृश्य बिमारी कारोना के लक्षण तुरंत नहीं मिलने के कारण इसकी रोकथाम में कठनाई आ रही है। इसका मुख्‍य उदाहरण उत्तर दिनाजपुर जिले का चापड़ा व चकुलिया है। जहां से पांच कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है और ये सभी हरियाणा से वापस अपने घर आए थे, जो कोरोना जैसी घातक बिमारी की सौगत लेकर लौटे हैं। चोपड़ा के लिए सबसे बड़ा सवाल अब यह हो गया है कि वहां लगने वाले हाट व बाजार में प्रशासन की टीम नदारत दिखी और हाट में जम कर शोशल डिस्‍टेंसिंग की धज्जियां उड़ी। धक्का-मुक्की  के बाजार में कुछ लोग मास्क तो लगाएं हुवे थे,परंतु कुछ लोग बिना मास्‍क के भी नजर आए। मालूम हुआ है कि उत्तर दिनाजपुर जिले के जो पांच लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है उनकी गुरुवार को  पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस्लामपुर के अनुमंडल पदाधिकारी खुर्शीद आलम ने कहा कि पीड़ितों को इलाज के लिए रायगंज कोविद अस्पताल भेजा जा रहा है। प्रभावित परिवार के सदस्यों के लिए अलग संगरोध केंद्र स्थापित किए गए हैं। वहां वे डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे। इसके अलावा प्रशासन ने आम जनता को और अधिक जागरूक करने के संदेश से भी अवगत कराया है। चोपड़ा ब्लॉक से 4 और चाकुलिया ब्लॉक से 1 सहित कुल 5 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पाए गए। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी रवींद्रनाथ प्रधान ने कहा, "ये पांच व्यक्ति दिल्ली और हरियाणा में मजदूरों के रूप में काम करते थे और हाल ही में अपने घर लौटे हैं। उनकी लार के नमूने एकत्र करने के बाद परीक्षण के परिणाम पॉजिटिव पाई गई हैं। प्रभावित व्यक्तियों को रायगंज के कोविद अस्पताल में स्थानांतरित किया जा रहा है। मालूम हुआ कि जो लोग चोपड़ा ब्लॉक में कोरोना से संक्रमित हैं, वे स्थानीय शेख बस्ती मोलानी और असारू बस्ती के निवासी हैं, और चाकुलिया थाने इलाके के एक अन्य हैं। अन्य राज्य  मजदूर के रूप में काम करते थे, वे हाल ही में वहाँ से लौटे और फिर उन्हें लार टेस्ट में पकड़ा गया।