सुशांत की जांच अब सीबीआई के हाथ

सुप्रीमकोर्ट ने कहा, अब सीबीआई करेगी सुशांत आत्महत्या की जांच

न्यूज भारत, नर्इ दिल्लीः देश की सर्वोच्च अदालत ने आज अभिनेता सुशांत राजपुत के आत्महत्या के मामले को सीबीआई को सौंप दिया है। वहीं न्यायालय ने महाराष्ट्र पुलिस को सहयोग करने को कहाहै। आखिर, महाराष्ट्र पुलिस को बिहार की पुलिस से की गुस्तिखायों का खामियाजा उठाना पड़ा। सुशांत के चाहने वालों की मुराद पुरी हुर्इ। उभरते अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। उधर बहन श्वेता सिंह कीर्ति खुश हैं कि अब उनके भाई को न्याय मिलेगा, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया हैं।  वहीं सर्वोच्च न्यायालय ने रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुशांत सिंह राजपूत मामले में उन्हें कोई राहत नहीं दी। सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया की याचिका पर न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय ने सुनवाई की। याचिका की सुनवाई में सर्वोच्च न्यायालय ने रिया को संरक्षण देने से इनकार कर दिया है। साथ ही अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश स्वीकार कर ली गई है। मालूम हो कि सुशांत के निधन के बाद लाखों प्रशंसक के अलावा बालीबुड से जुड़े शेखर सुमन, रूपा गांगुली, कंगना रनोट जैसे लोग भी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं और अब यह मांग पूरी हो गई है।