बाजार हुए गुलजार, बढ़ेगी अर्थव्‍यवस्‍था की रफ़तार

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी: देश में घातक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1 लाख 18 हजार 447 पहुंच गई है, लाकडा्उन 0.04 शुरु हो चुका है। राज्‍य सरकारों ने अपने अपने हिसाब से बाजारों को खोलने के नियम जारी कर दीये है।  इस क्रम में बंगाल सरकार ने 21 मई से अपने सभी बाजारों को खोलने का निर्देश दे दिया था। जबकि बार, शपिंग माल पर प्रतबंद जारी रहेगी। सरकार ने उनके नियमों के अनुसार ही बाजारों को खोलने और बंद करने की बात कही है। वहीं दूसरी ओर बाजारों के खुलने से स्‍थानिय अर्थव्यवस्था को रफ़्तार मिलेगी। मालूम हो कि पिछले करीब 62 दिन से कोरोना संकट से  हुए लाकडाउन के कारण बाजारों की आर्थिक गतिविधियों पर विराम लग गया था। हलांकि प्रवासी मजदूरों के आने से संक्रमण का खतरा तो जरूर बढ़ गया है। परंतु अगर शोशल डिस्‍टेंसिंग ओर मास्‍क के साथ नियमों का पालन करते हुए आर्थिक गतिविधियों का संचालन करेंगे तो बाजार को सुचारु रूप से खोला जा सकता है।
बाजार पर बढ़ेगा दबाव
काफी लंबे समय से बाजार बंद होने के कारण लोग घरों में कैद थे। अब वे अपनी जरूरतों की सामान पूर्ति के लिए बाजार निकलेंगे, जिसके कारण बाजार पर काफी दबांव बढ़ने की संभावना है। इस समय बाजार में नियमों को पालन कराने की बड़ी जिम्‍मेदारी स्‍थानिय प्रशासन और दुकानदारों पर भी होगी।