आबकारी विभाग को मिली बड़ी कामयाबी ₹9,13,075 के शराब जब्त

• गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त

• बंगाल आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज, एक आरोपी गिरफ्तार

एनई न्यूज भारत,बीरपाड़ा/अलीपुरद्वार|17 मई : बीरपाड़ा सर्किल के स्टाफ और बीरपाड़ा रेलवे सुरक्षा बल (RPU) ने 17 मई को सायं 5:55 बजे से 7:50 बजे के बीच गुप्त सूचना के आधार पर मकरापाड़ा SSB चेकपोस्ट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मारुति ओमनी वैन (WB-74J-7629) को रोका। मौके पर पहले से सतर्क मौजूद उत्पाद विभाग और SSB मकरापाड़ा की टीम ने उक्त वाहन की पहचान कर नियमानुसार तलाशी ली।

तलाशी के दौरान वाहन के डोर पैनल और फ्रंट बंपर में छिपाकर रखी गई 71 बोतल बिना ड्यूटी चुकाई Druk 11000 बियर (650 मि.ली.) और 48 बोतल बिना ड्यूटी चुकाई भूटान व्हिस्की (750 मि.ली.) बरामद की गई। इसके साथ ही आरोपी का आधार कार्ड और तस्करी में प्रयुक्त मारुति ओमनी वैन जब्त कर ली गई।

इस मामले में बंगाल उत्पाद अधिनियम, 1909 (संशोधित) के तहत उत्पाद मामला दर्ज किया गया है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरी तलाशी और जब्ती की कार्रवाई BNSS, 2023 के प्रावधानों के अनुसार वीडियो रिकॉर्ड की गई। जब्त माल की अनुमानित कीमत ₹9,13,075/- आँकी गई है।

जांच जारी है और अन्य शामिल आरोपियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी को 18 मई 2025 को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।