जीएसटी दिवस पर साइकिल मैराथन का आयोजन

• जीएसटी दिवस पर फिट इंडिया अभियान के तहत साइकिल मैराथन का आयोजन

• भारी बारिश के कारण रैली की शुरुआत में हुई देरी

एनई न्यूज भारत,सिलीगुड़ी, 18 मई : जीएसटी दिवस 2025 के उपलक्ष्य में सिलीगुड़ी सीजीएसटी आयुक्तालय द्वारा आज फिट इंडिया अभियान के तहत एक 13 किलोमीटर लंबी साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम देशव्यापी फिटनेस जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिसे वर्ष 2019 में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया था।

मूल रूप से सुबह 6:00 बजे शुरू होने वाली यह रैली भारी वर्षा के कारण निर्धारित समय से थोड़ी देर बाद शुरू की गई। आयोजन में लगभग 50 से 60 साइकिल चालकों ने भाग लिया, जो फिटनेस, पर्यावरण चेतना और स्वस्थ जीवनशैली के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम बने।

 

मैराथन का मार्ग हिमाचल विहार रेसिडेंशियल क्वार्टर, माटीगाड़ा से शुरू होकर दार्जिलिंग मोड़, दागापुर और सलमारी से होते हुए महानंदा वन्यजीव अभयारण्य, सुकना तक निर्धारित किया गया था। यह मार्ग न केवल प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर था, बल्कि प्रतिभागियों के लिए रोमांचकारी अनुभव भी रहा।

आयोजन में सभी आवश्यक प्रबंध और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए गए थे ताकि प्रतिभागियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। स्थानीय नागरिकों और प्रतिभागियों ने भारी बारिश के बावजूद इस आयोजन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, जिससे समाज में स्वास्थ्य और सामुदायिक एकता का संदेश भी मजबूत हुआ।

आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों को उनके उत्साह और समर्थन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन करते रहने की प्रतिबद्धता जताई।