• गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र का मामला पुलिस ने 3 को किया गिरफ़्तार
एनई न्यूज भारत,गोरखपुर: तिलक समारोह में डांस करने के दौरान हुए विवाद ने एक युवक की जान ले ली। इस सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में सागर, धीरज और गौतम शामिल हैं।
झंगहा थाना क्षेत्र के बोहापार पुल के पास से तीनों को पुलिस ने दबोचा। पुलिस के अनुसार, इन तीनों ने तिलक समारोह में डांस को लेकर हुए झगड़े में युवक की हत्या कर दी थी। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे, लेकिन मुखबिर की सूचना पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ पहले से भी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। फिलहाल तीनों से पूछताछ जारी है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है।