जो मेरी प्यास से उलझे तो धज्जियाँ उड़ जाएँ..

नहीं रहे मशहूर शायर राहत इंदौरी, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

आज ही कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव की रिपोर्ट

न्यूज भारत, नर्इ दिल्लीः “रोज़ पत्थर की हिमायत में ग़ज़ल लिखते हैं, रोज़ शीशों से कोई काम निकल पड़ता है। मैंने अपनी खुश्क आँखों से लहू छलका दिया, इक समंदर कह रहा था मुझको पानी चाहिए। बहुत ग़ुरूर है दरिया को अपने होने पर, जो मेरी प्यास से उलझे तो धज्जियाँ उड़ जाएँ। नए किरदार आते जा रहे हैं मगर नाटक पुराना चल रहा है।
देश के मशहूर शायर राहत इंदौरी की ये लार्इन आज उनके अपने जीवन को सच कर गर्इ। मशहूर शायर राहत इंदौरी नहीं रहे, इंदौर अरबिंदो अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई आज ही मंगलवार को उनके जीवन को अमंगल कर गर्इ। अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी थी। अपने ट्वीट में “उन्होंने कहा था कि कोरोना के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं। दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं।” उन्होंने लोगों से अपील की थी कि स्वास्थ्य के बारे में जानकारी के लिए बार-बार उन्हें या फिर परिवार को फोन न करें, इसकी जानकारी ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से सभी को मिलती रहेगी। बता दें कि राहत इंदौरी मशहूर शायर होने के साथ वह बॉलीवुड के लिए भी कई गाने लिखते आए। राहत इंदौरी की उम्र 70 साल थी, ऐसे में उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती किया गया था। इंदौरी के निधन की खबर आने के बाद सोशल मीडिया में शोक की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया यूजर्स उनके शेर और शायरी लिखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उन्हें याद कर रहे हैं। बताते चलें कि मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। जबिक इंदौर भी शुरुआती दौर में कोरोना का हॉटस्पॉट बनकर उभरा था।