रनवे से फिसला एयर इंडिया का विमान, 17 की मौत

फिसला कर खाई में गिरा विमान, दो टुकड़ों में बंटा, बचाए गए 174 लोग, मोदी ने मदद का दिया भरोसा, राष्‍ट्रपति व गृहमंत्री ने जताया शोक

न्‍यूज भारत, टीम नई दिल्‍ली : केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर दुबई से भारत आ रहे एयर इंडिया एक्‍सप्रेस का विमान भारी वर्षा के कारण रनवे से फिसल कर खाई में गिर गया। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस घटना में 174 लोगों को सकुशल बचा लिया गया।  मालूम हो कि खाड़ी देशों में कोरोना संकट में फंसे लेागों को वंदे भारत अभियान के तहत खाड़ी में फंसे भारतीय को वापस ला रहा एयर इंडिया का विमान केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हो गया। जबकि केरल में वर्षा का यलो एलर्ट था और भारी बारिश के चलते रनवे पर पानी भरा था। लैंडिंग के समय पायलट ने जैसे ही विमान लैंड वह  फिसलकर लगभग 50 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में पयलट समेत 17 लोगों की मौत हो गई। विमान में कुल 190 लोग सवार थे। 174 लोगों को बचा लिया गया है। हादसे में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। पीएम मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन से बात की और उन्‍हें हर संभव मदद का भरोसा दिया है। वहीं राष्‍ट्रपति व गृहमंत्री समेत अन्‍य केन्‍द्रीय मंत्रियों ने धटना पर दुख जताया है।   बताते चलें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने बयान में कहा है कि बोइंग 737 विमान दुबई से कालीकट आ रहा था। कोझिकोड के कारीपुर एयरपोर्ट के टेबलटॉप रनवे संख्या 10 पर शुक्रवार की शाम सात बजकर 41 मिनट पर उतरते हुए हादसे का शिकार हो गया और उसके दो टुकड़े हो गए। पहले हिस्से को ज्यादा नुकसान पहुंचा। एयर इंडिया एक्सप्रेस के इस विमान में कुल 191 लोग सवार थे। इनमें 174 यात्री, 10 नवजात, दो पायलट और चालक दल के पांच सदस्य शामिल हैं।