सितारों की दुनियां पर आत्‍महत्‍या का साया

टीवी अभिनेता समीर शर्मा ने की खुदकुशी, पंखे से लटका मिला शव

सुशांत सिंह केस में रिया पर दर्ज की प्राथमिकी, ईडी की भी नोटिस

न्‍यूज भारत नई दिल्‍ली : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत व उसकी मैनेजर दिशा शालियान के मौत की गुत्‍थी सुलझी नहीं। वहीं एक और युवा टीवी अभिनेता के आत्‍महत्‍या ने मामला और उलझा दिया। मायानगरी मुम्‍बई में सितारों की दुनिया पर आत्‍महत्‍या का ट्रेंड में एक नया मामला सामने आने से पूरे बालीबुड़ की हलचलें और तेज हो गई। सिनेमा जगत से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। टीवी अभिनेता समीर शर्मा की मौत हो गई है। इस पूरे मामले में बड़ी बात ये है कि पुलिस को खुदकुशी का शक हो रहा है। समीर शर्मा का शव मुंबई के मलाड में घर पर पंखे से लटका मिला। बता दें कि समीर कई टीवी शोज में काम कर चुके थे, जिनमें 'कहानी घर घर की' और ये रिस्‍ता क्‍या कहलता है, शामिल था। मिली जानकारी के मुताबिक समीर शर्मा कुछ दिनों से किसी को नजर नहीं आए थे। वहीं जब उनके फ्लैट से बदबू आनी शुरू हुई तो सोसायटी के चौकीदार ने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर जब घर खोला तो पंखे से अभिनेता समीर शर्मा का शव लटकता मिला। ऐसे बताया जा रहा है कि करीब दो दिन पहले ही समीर शर्मा की मौत हो चुकी थी और जब शरीर से बदबू आनी शुरू हुई तो आस पास के लोगों को शक हुआ। जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया।

सुशांत मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर एसआईटी गठित की है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार सीबीआई जांच के लिए कतई तैयार नहीं थी लेकिन बिहार सरकार ने अपने यहां दाखिल एक एफ आई आर के आधार पर सीबीआई जांच की संस्तुति की थी। जिसे केंद्र सरकार ने सहमति दे दी है और अब उसी आधार पर एफ आई आर दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में धारा 306  341 342 380 420 406 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एफ आई आर में रिया के साथ सीबीआइ ने दर्ज मामले में रिया चक्रवर्ती, इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी एवं अन्‍य को आरोपी बनाया है। सीबीआइ ने यह केस बिहार पुलिस की एफआइआर को संज्ञान में लेते हुए दर्ज किया है। मालूम हो कि कि शोविक चक्रवर्ती रिया का भाई है जिसने फ्रंट इंडिया फॉर वर्ल्‍ड नाम से कंपनी खोल रखी है जिसकी लेनदेन का ब्‍यौरा के ईडी रिया को 7 अगस्‍त को नोटिस देकर तलब किया है।