धीरे धीरे तट की ओर बढ़ रहा समंदर का बवंडर
152 वर्ष पहले कोलकाता में हुई थी बहुत तबाही
न्यूज भारत टीम, कोलकाता/ भुनेश्वर: समंदर में बढ़ रहा बवंडर चक्रवाती तूफान अंफान अब घीरे धीरे पश्चिम बंगाल के दीघा के तट, उड़ीसा के तटीय क्षेत्र व बांग्लादेश के हटिया द्वीप के बीच सुंदरवन के निकट 20 मई की शाम से रात के बीच लैंडफाल करेगा। जारी बुलेटिन में कहा गया है कि वर्तमान में अंफान पारादीप से 730 किमी तथा पश्चिम बंगाल के दीघा से 890 किमी की दूरी पर है। यह भारतीय मौसम विभाग की नवीनतम बुलेटिन में जानकारी दी गई है। मौसम विभाग द्वारा कहां गया है कि इसके प्रभाव में पश्चिम बंगाल के कोलकाता, हाबड़ा समेत कई जिलों में अधिक नुकसान होने की संभावना है, वहीं उत्तर ओडिशा के पांच जिले जगतसिंहपुर, केन्द्रापड़ा, भद्रक, बालेश्वर व मयूरभंज को नुकसान पहुंचा सकता है, इस दौरान बारिश काफी अधिक होने के साथ-साथ 19 मई की सुबह से इन जिलों में 75 से 85 किमी की गति से तेज हवाएं लगातार चल रही हैं। 20 मई को सुबह हवा की गति में बढ़ोत्तरी होगी और 110 से 120 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से हवाएं चलेंगी और लैडफाल होने के समय इसका स्वरुप काफी विकराल होगा । 20 मई को ही राज्य के पुरी, खुर्दा, कटक, जाजपुर जिले में 55 से 65 किमी की गति से हवाएं चलेंगी, मौसम विभाग द्वारा कहा गया है कि उत्तर ओडिशा के उपरोक्त पांच जिलों में कच्चे घर ढह सकते हैं और पक्की सड़कों को भी नुकसान हो सकता है | पेड़ व इलेक्ट्रिक पोल ज्यादा मात्रा में गिरने की संभावना है, रेलवे ट्रैक को सांमन्य क्षति हो सकती है, खेत खल्यान को भी नुकसान होगा । तूफान के कारण 20 मई को पूर्वी मेदिनीपुर, उत्तर व दक्षिण परगना जिले में 165 से 175 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से हवाएं चलेंगी |इसी तरह कोलकाता, हुगली, हावड़ा व पश्चिम मेदिनीपुर में 100 से 110 किमी प्रति घंटे तक हवा चलेगी | वहीं भुवनेश्वर महाचक्रवात अंफान तट की ओर अग्रसर है, शाम को यह सुंदरवन में लैंडफाल करेगा और इसका असर अभी से पश्चिम बंगाल के साथ-साथ ओडिशा में दिखने लगा है। पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर, दीघा, सुंदरवन, हावड़ा, कोलकाता, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की खबर है। कई जगहों पर पेड़ उखड़ गये हैं, बिजली के खंभे गिर गये हैं, काफी तेज हवा भी चल रही है |जैसे-जैसे लैंडफाल का समय करीब आ रहा है हवा की गति बढ़ती जा रही है और इसके झोंके बढ़ते जा रहे हैं| एनडीआरएफ की टीम तैनात है, पश्चिम बंगाल में सभी पुलों पर आवागमन सुरक्षा के दृष्टिकोण से रोक लगा दिया गया है1 इसी तरह से ओडिशा के कटक, भुवनेश्वर, बालेश्वर, भद्रक, केंद्रापड़ा, जगतसिंहपुर में इसका असर दिख रहा है, भद्रक में एक बच्चे की मौत दिवार में दबने से हो गयी है | भद्रक और बालेश्वर में तेज हवा चल रही है, कई इलाकों में पेड़-पौधे उखड़ गये हैं, एनडीआरएफ की टीम रास्तों को साफ करने में जुटी है, लोगों से घरों में रहने को कहां जा रहा है, इधर खुर्दा में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है, बिजली की कटौती जारी है, भुवनेश्वर में बिजली की कटौती जारी है, कटक में भी तेज हवा के साथ बारिश हो रही है, कटक के दरगाबाजार में सिटी मेडिकल के पास तेज हवा के कारण एक पेड़ गिर गया है और बारिश रूक-रूककर हो रही है।