समंदर में बवंडर, धरती पर तूफान

बंगाल में एनडीआरएफ व बीएसएफ नें सभाला मोर्चा
पश्चिम बंगाल में जोरदार हवाओं के साथ हो रही बारिश
भद्रक में कई जगह पेड़ गिरे, बालेश्वर में तेज हवा के साथ हो रही बारिश
पुरी में समुद्र कर रहा कोलाहल, उठ रही है ऊंची लहरें
पश्चिम बंगाल के कई जिलों में तेज हवा के साथ हो रही है बारिश

न्‍यूज भारत, टीम कोलकाता/ भुवनेश्वर :
समंदर में उठ रहे तूफान 'अंफान' का असर अब धीरे-धीरे धरातल पर दिखेन लगा है। महाचक्रवात तूफान के कारण पूर्व मेदिनीपुर जिला, दीघा, सुंदरवन, उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिला, हुगली जिला, हावड़ा जिला और कोलकाता जिला में काफी तेज हवा के साथ बारिश हो रही है, वहीं पश्चिम बंगाल दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी समेत सभी जिले में बादल छाए है और छिटपुट बारिश्ष भी हो रही है।  सूत्रों बताते हैं कि बंगाल को इस तरह के तूफान का अनुभव कभी नहीं हुआ था। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग की बुलेटिन ने बंगाल के लोगों की नींद हराम कर दी है. पहली बार लाखों लोग दशकों बाद महाचक्रवात का सामना करेंगे। हालांकि इससे पहले सुंदरवन में चक्रवात का असर अभी खत्म नहीं हुआ है, और एक बार फिर या जिला भयंकर चक्रवात का सामना करने जा रहा है. बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने जमीन से 4 फीट ऊपर इस प्रकार घर बना रहे हैं कि नीचे से पानी का दबाव ना हो, लेकिन एक बार फिर उससे भी गंभीर चक्रवात अंफान इस क्षेत्र को अपना निशाना बनाने वाला है।  उधर राजधनी कोलकाता में इस तूफान का असर देखने को मिलेगा। वहीं  दूसरी ओर मामले की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ, बीएसएफ समेत स्‍थानिय प्रशाशन में चक्रवात के निपटने के लिए मोर्चा संभल लिया है। महाचक्रवात अंफान के कारण ओडिशा के तटीय जिलों के साथ-साथ अन्य जिलों में भी बारिश और तेज हवा चलने की की खबर है. भद्रक जिले में कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं और बालेश्वर में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. पुरी में समुद्र अशांत है तथा कोलाहल के साथ ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं

उड़ीसा के भद्रक में तूफान से गिरा पेड़

भद्रक जिला के जिलाधिकारी ने ट्वीट कर कहा है कि गिरे हुए पेड़ों को साफ करने में एनडीआरएफ और अग्निशमन विभाग की टीमें लगी हुई हैं। कुछ सूत्रों ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में भी पेड़ पौधे की खबर है. पुरी में बारिश हो रही है. मयूरभंज तथा केंद्रपड़ा जिला में भी काफी तेज हवा चल रही है और बारिश हो रही है।  जगतसिंहपुर से भी तेज हवा के साथ बारिश की खबर है. कुछ तटीय क्षेत्रों में लोगों ने बताया कि तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. हवा की गति काफी अधिक है. अब तक किसी प्रकार की जान हानि की खबर नहीं है। जबकि उड़ीसा की राजधानी भुनेश्वर में भी तेज हवा के साथ हो रही है, बारिश खुर्दा जिला में भी तूफान का असर दिख रहा है. कल रात से ही तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. आज सुबह भगवान सूर्य के दर्शन नहीं हुए आसमान में बादल छाए हुए हैं और बारिश हो रही है. गर्म मौसम से लोगों को राहत मिली है। पश्चिम पश्चिम बंगाल के प्रभावित जिले तथा ओडिशा के प्रभावी जिलों में रात से ही बिजली का आंख मिचौली चल रही है. आज सुबह से अधिकांश जिलों में बिजली नहीं होने की खबर है. कल रात बिजली का आना-जाना लगा रहा हाल दोनों ही राज्यों का है.