27 को मोदी करेंगे आइसीएमआर लैब का उद्घाटन

ममता बनर्जी को भी न्योता, बंगाल में कोरोना टेस्टिंग की और बढ़ेगी रफ्तार

कोलकाता, नोयेडा व मुम्बर्इ में एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस से करेंगे उद्घाटन

न्यूज भारत, लखनउः बंगाल समेत  देश में कोरोना संक्रमण हर दिन एक नया रिकॉर्ड बनारहाहै। इसके इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोलकाता में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के  हाईटेक लैब का उद्घाटन करेंगे। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी वर्चुअल उद्घाटन समारोह में शामिल होने का न्योता दिया गया है। जबकि कोलकाता के अलावा प्रधानमंत्री नोएडा व मुंबई में भी आइसीएमआर के हाईटेक लैब का उद्घाटन करेंगे। तीनों लैब्स का उद्घाटन प्रधानमंत्री एक साथ करेंगे।  इस समारोह में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे भी उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। उधर कोलकाता में नए लैब के शुरु होने से बंगाल में भी कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार और बढ़ेगी, जिसके माध्यम से संक्रमितों की संख्या का पता शीघ्र लग जाएगा।  मालूम हो कि बंगाल में एक दिन में टेस्टिंग की संख्या 15,000 तक पहुंच गई है। राज्य सरकार इसे 15 अगस्त तक इसे 25,000 तक करने का लक्ष्य रखा है। राज्य में अब तक कुल 773512 सैंपल टेस्ट हुए हैं। वहीं, पीएम मोदी 27 जुलाई को सभी राज्यों  के मुख्य2मंत्रियों के साथ कोरोना वायरस के हालात पर चर्चा भी करेंगे।   सूत्रों की माने तो, इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, स्वा स्य्सक  मंत्री हर्षवर्धन के अलावा सभी राज्यों के मुख्य सचिव और स्वाठस्य््र  सचिव भी मुख्यीमंत्रियों के साथ मौजूद रहेंगे। बतातें चलें कि  देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 13 लाख के पार हो चुका है। हालांकि एक अच्छी बात यह है कि कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 63.45 फीसद हो गया है। इधर, बंगाल की बात करें तो यहां अब तक करीब 54,000 संक्रमित मामले आ चुके हैं और इस महामारी से 1290 लोग अपनी जान चुके हैं। बंगाल में संक्रमितों का रिकवरी रेट 62.12 फीसद है।