गलवन के बलवान को तेलंगाना सरकार का सलाम

शहीद कर्नल संतोष बाबू की पत्नी संतोषी को उप जिलाधिकारी बनाया

हैदराबाद के बंजारा हिल्स में 2,133 फीट का प्लॉट, पांच करोड़ की आर्थिक मदद भी दी थी  

  न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : चालबाज चीन के धोखे में गलवान में शहीद कर्नन संतोष बाबू को तेलंगाना सरकार ने उनकी शहादत को सलाम करते हुए परिवार के पत्‍नी समेत परविार को सदस्‍यों को एक सम्‍मान दिया है।  गलवन घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर पिछले महीने चीन के सेना के साथ हुए संघर्ष में चीनी सैनिकों को धूल चटाते हुए वीरगति को प्राप्त करने वाले कर्नल बी. संतोष बाबू की पत्नी संतोषी को तेलंगाना सरकार ने उप जिलाधिकारी नियुक्त करते शहीद को सम्‍मान दिया है। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने बुधवार को हैदराबाद स्थित अपने आधिकारिक निवास 'प्रगति भवन' पर शहीद की वीरांगना संतोषी को उप जिलाधिकारी का नियुक्ति पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने सचिव समिता सभरवाल को प्रशिक्षण देने और कार्य दायित्व संभालने तक संतोषी के साथ रहने के निर्देश दिए। मुख्‍यमंत्री श्रीराव ने संतोषी के साथ प्रगति भवन में परिवार के 20 सदस्यों के साथ दोपहर का भोजन भी किया। मुख्‍यमंत्री ने हालचाल पूछते हुए भरोसा दिया कि राज्य सरकार हमेशा शहीद संतोष बाबू के परिवार के साथ खड़ी रहेगी। वहीं मुख्‍यमंत्री ने परिवार को पांच करोड़ की आर्थिक मदद भी दी । उसी समय मुख्‍यमंत्री ने वीरांगना संतोषी को ग्रुप-1 का नियुक्ति पत्र और हैदराबाद के बंजारा हिल्स में 2,133 फीट के प्लॉट का आवंटन पत्र दिया था। मालूम हो क‍ि अधिकारी प्लॉट सुपुर्द करने की कार्रवाई में लगे हैं।