संक्रमण से बचाव के लिए पीपीई क‍ीट वितरति

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी: वैश्विक महामारी कोरोने को लेकर सरकार अपना प्रयास कर रही रही है। वहीं समाज में अपनी जिम्‍मेदारी निभाते हुए सिलीगुड़ी के रोटारैक्ट क्लब, रोटरी क्लब ऑफ़ सिलीगुड़ी
 ने रोटरी क्‍लब रक्‍त संग्रह केन्‍द्र (ब्‍लड बैंक) को कोरोना से बचाव के लिए पीपीई कीट वितरित किया गया। मालूम हो कि आपदा के इस दौर में रक्त संग्रह केन्‍द्र के लोग 24 घंटा और सातों दिन पीडि़त को रक्‍त संग्रह करने और वितरित करने का काम कर रहे हैं। सौंपे गए पीपीई कीट सौंपने के दौरान प्रोजेक्‍ट चेयरमैन राहुल मोर ने कहा कि ये रक्‍त संग्रह केन्‍द्र लगातार काम कर रहा है। इस लिए इनके बचाव के प्रयुक्‍त उपाय रहना आवश्‍यक है और भविष्‍य में इनके बचाव के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे। इसमें मुश्‍य रूप से प्रीतम अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, आयुष बिंदल व अंकित शर्मा भी मौजूद थे।