मेरी नस नस में तेरा इश्क बहे...

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : वैश्‍वीक बिमारी कोरोना को लेकर आज हिन्‍दुस्‍तान का हर कोरोना वैरियर, डाक्‍टर, नर्स, और हमारे पुलिस के जवान व पत्रकार के साथ सिलीगुड़ी रक्‍त संग्रह केन्‍द्र (ब्‍लड बैंक) के लोग भी कोरोना वैरियर हैं। कारोना के इस संकट काल में 24 घंटे और सात दिनों अपनी सेवाएं देने वाले रक्‍त संग्रह केन्‍द्र के सभी कोरोना वैरियर को सम्‍मान देने का काम सिलीगुडी की संस्‍था ब्लड प्लस ने किया। आयोजित सम्‍मान समारोह में सभी के चेहरे पर देश भक्ति का जज्‍बा साफ दिख रहा था। मेरी नस नस में तेरा इश्क बहे, पीका ना पड़े कभी रंग तेरा, जिस्म से निकल के खून कहे तेरी मिट्टी में मिल जावां गुल बनके मैं खिल जावां इतनी सी है दिल की आरजू '।
सम्‍मान समारोह को संबोधित करजे हुए ब्लड प्लस संकेत मेराठिया ने कहा कि महामारी के बीच जरूरतमंदों की मदद करने के लिए सिलीगुड़ी तराई ब्लड बैंक के सभी तकनीशियनों, कर्मचारियों, श्रमिकों और प्रबंधन को सलाम। पूरी टीम ने हमेशा ब्लड प्लस सिलीगुड़ी का समर्थन और सहयोग किया है। इसी को घ्‍यान में रखते हुए ब्लड प्लस ने रक्‍त संग्रह केन्‍द्र के सभी लोंगों का सम्‍मान करते हुए अपार हर्ष हो रहा है। इसके लिए ब्लड प्लस सिलीगुड़ी सम्मान और उन सभी को धन्यवाद। सम्मान समारोह में सिलीगुड़ी तराई ब्लड बैंक के सभी 39 सदस्य उपस्थित थे। जिन्‍हें खदा और पुष्‍प देकर सम्‍मानित किया, यह हम सभी के लिए गौरव का क्षण था हर सदस्य को फूल स्नान के तहत वॉक ऑफ ऑनर के बाद खाड़ा और फूल भेंट किए गए। सिलीगुड़ी तराई ब्लड बैंक के अध्यक्ष दिनेश मरोडिया ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम उन सभी लोगों के बीच एक सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण होता है और देशभक्ति जज्‍बा बना रहता है। जो बिना किसी भय और लाभ के ब्लड बैंक में काम कर रहे हैं। वह इस कार्यक्रम के लिए और समाज को प्रदान की जाने वाली सेवाओं के लिए भी ब्लड प्लस सिलीगुड़ी का बहुत आभारी थे। सिलिगुड़ी तराई ब्लड बैंक के सदस्यों ने कोरेाना महामारी के दौरान अपनी नियमित सेवाओं के लिए रक्त प्लस सिलीगुड़ी के सदस्यों को सम्मानित किया। रक्त प्लस सिलीगुड़ी के सदस्य जैसे अनिल अग्रवाल, नरेंद्र गुप्ता आदि संगठन के लिए उपस्थित थे।
हम इस कार्यक्रम को सफल बनाने की दिशा में उनके सहयोग के लिए प्रत्येक के लिए आभारी हैं।