सेना का पराक्रम दो दिन मे एक सप्‍ताह पूरा

कल कुलगांव में तीन, शोपिंया मे चार आतंकी हुए ढेर

अभी एक की आतंकवादी के छुपने की संभावना तलाश जारी

अमरनाथ यात्रा पर आतंकवादी के हमले की खबर, चौकसी बढ़ी  

न्‍यूज भारत, नई दिल्‍ली : जम्‍मू काश्‍मीर में सेना का पराक्रम जारी है। रक्षामंत्री के जाने एक दिन पहले कुलगांव में तीन व दूसरे दिन शोपिंया के अम्शीपोरा गांव  में चार छीपे आतंकियों को ढेर कर दो दिन में एक सप्‍ताह का कोटा पूरा कर दिया। वादी आतंकियों के खत्‍मे के सिलसिले में शनिवार को सेना व सीआरपीएफ का संयुक्‍त अभियान चलाया।  मिली जानकारी के अनुसार,  जम्मू कश्मीर में शोपियां जिले के अम्शीपोरा गांव में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 4 आतंकियों को मार गिराया है। वहीं अभी इन आतंकिवादियों की पहचान नहीं हो पाई है। ये सभी अम्शीपोरा के एक घर में छुपे थे। वहीं सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अभी जारी है। जबक‍ि सेना के सर्च आपरेशन में पुख्‍ता किया जा रहा है कि कहीं कोई और आतंकी छुपा ना हुआ हो। बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार देर रात को सुरक्षाबलों और जम्मू कश्मीर पुलिस की ज्वाइंट टीम ने इलाके में ऑपरेशन शुरू किया। मुठभेड़ शुरू होने से पहले सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर करने को कहा था, लेकिन वे सरेंडर करने के बजाय फायरिंग शुरू कर दी। सेना की जवाबी कार्यवाही में चार आंतकियों को मार गिराने की खबर है। मुठभेड़ में तीन के शव को बरामद कर लिया है। जबकि एक की तलाश अभी जारी है। बता दें कि कश्मीर के हर जिले एक के बाद एक आतंकियों से मुक्त होते जा रहे हैं। इस समय कश्मीर में आतंकी संगठन अपने वजूद को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। सुरक्षाबल इस साल माह ही  137 आतंकवादियों को ढेर किए जा चुके हैं। खबर के अनुसार घटी में करीब 35-40 विदेशी आतंकवादियों सहित दो सौ के आसपास आतंकवादी अभी भी कशमीर में सक्रिय हैं।लेकनि हमारी सेना के पराक्रम के आगे सभी को जहन्‍नुम पहुंचाया जा सकता है।

अमारनाथ यात्रा पर हमले की आशंका

सावन में शुरू होने वाले अमरनाथ यात्रा पर आतंकवादियों के हमले की सूचना पर पूरे क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी गई। अमरनाथ यात्रा को सफल बनाने के लिए सेना ने भी कमर कस ली है। इसी बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी शनिवार को बाबा बर्फनी के दर्शन कर सीमा चौकियों के हालात का जायजा लेंगे।