भारत में कोरोना रिकबरी रेट बेहतर : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री का संयुक्‍त राष्‍ट्र में संबोधन

युष्‍मान योजना से गरीबों के लिए इलाज और घर हमने दिया

कोरोना से लड़ाई जनआंदोलन बनाया, सार्क देशों के लिए कोविड फंड बनाया

पांच साल में 38 मिलियन कार्बन उत्‍सर्जन कम किया, सिंगल प्‍लास्टिक पर वैन    

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : वैश्विक बिमारी कोरोना से पूरी दुनियां जूझ रही है, हम भी इससे अछूते नहीं हैं। हमने कोरोना की लड़ाई को जन आंदोलन बनाया जिसके कारण आज पूरी दुनियां में रिकबरी रेट सबसे बेहतर है। कोरोना को हमने जंग की तरह लिया है। वहीं हमने इस आपदा में करीब 150 से अधिक देशों को मदद की है। साथ ही कोरोना से सार्क देशों के लिए हमने कोविड फंड बनाया। वहीं हमें उम्‍मीद है क‍ि वैश्विक बिमारी कोरोना को हम सब मिलकर जीतेगें। उक्‍त बातें संयुक्‍त राष्‍ट्र के 75वीं वर्ष गांठ पर संयुक्‍त राष्‍ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कही। हलांक‍ि अपने 10 मिनट के संबोधन में संयुक्‍त राष्‍ट्र के मंच से दुनिया को भारत की शक्ति को बताया। उन्‍होंने भारत के गरीबों की चर्चा करते हुए कहा कि हमने गरीबों बेहतर जीवन देने के लिए घर बनाए। जिससे वे अपने आप को बेहतर जीवन व्‍यातित कर सकें। वहीं गरीबों के इलाज के लिए आयुष्‍मान योजना की शुरुआत की है। जिससे देश के गरीबों को बेहतर इलाज मिल रहा है। वहीं इस योजना का लाभ मिल रहा है और वेहतर इलाज मिल रहा। वहीं गरीबो के खाते खोल कर पैसे उनके खाते में पैसा भेज रहा हूं। उन्‍होंने कहा कि हमने आत्‍मनिर्भर की घोषणा करते हुए भारत में बेहतर उत्‍पादन की क्षमता को विकासित कर रहे हैं। जिसके माध्‍यम से करोड़ों लोगों को रोजगर के अवसर प्रदान होगें। वहीं देश की अर्थ व्‍यवस्‍था को पटरी पर लाने के लिए विभिन्‍न प्रकार के आर्थिक पैकेज की घोषणा की। जिसके माध्‍यम से हम शिध्र ही अपनी अर्थ व्‍यवस्‍था सुधार की पटरी पर ले जाएंगे। पर्यावरण संतुलन की चर्चा करते हुए मोदी ने कहा क‍ि पिछले पांच वर्षो अपने पर्यावरण संतुलन को सुधरा है। इस तहत हमने कार्बन उर्त्‍सजन को 5 वर्ष में करीब 38 मिलियन से कार्बन उत्‍सर्जन को कम किया। वहीं प्रर्यावरण को दुरुस्‍त करने के लिए सिंगल युज प्‍लास्टिक प्रयोग को पूरी तरह बैन लगाया, जिसके कारण पर्यावरण मे काफी सुधार हुआ है।  उन्‍होंने बाढ़, तूफान (अम्‍फान) समेत कई प्राकृतिक आपदएं आती रहती है। लेकिन हमने हिम्‍मत नहीं हारी हमने सभी प्रकार के प्राकृतिक आपदाओं से मजबूति से लड़े और पुन: देश व प्रदेश को पटरी पर लाने का प्रयास करते हुए सुधारा है।