• कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिली ‘कर्नल कमांडेंट’ की मानद उपाधि एनसीसी और विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक संबंधों को किया रेखांकित
• प्रो. पूनम टंडन बनीं 'कर्नल कमांडेंट' सम्मान पाने वाली देश की पहली महिला कुलपति
• एनसीसी और विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक संबंधों पर डाला गया प्रकाश
एनई न्यूज भारत,गोरखपुर : गोरखपुर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ‘कर्नल कमांडेंट’ की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। इस गौरवपूर्ण उपाधि को प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय परिसर स्थित महायोगी गुरु गोरखनाथ शोधपीठ में एक भव्य पिपिंग समारोह आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर परिमल भारती (ग्रुप कमांडर, गोरखपुर ग्रुप) ने यह सम्मान कुलपति को प्रदान किया। प्रो. टंडन यह उपाधि प्राप्त करने वाली देश की एकमात्र महिला कुलपति बनी हैं।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में एनसीसी के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें कर्नल विशाल दुबे (उप ग्रुप कमांडर), कर्नल ए. पी. सिंह (कमांडिंग ऑफिसर, 15 यूपी गर्ल्स बटालियन), और लेफ्टिनेंट कर्नल रमन तिवारी (कमांडिंग ऑफिसर, 44 यूपी बटालियन) प्रमुख थे।
सम्मान ग्रहण करते हुए प्रो. पूनम टंडन ने कहा, “यह सम्मान मेरी व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरे विश्वविद्यालय की सामूहिक उपलब्धि है।
एनसीसी और विश्वविद्यालय का गहरा और ऐतिहासिक संबंध रहा है। वर्ष 1956 में विश्वविद्यालय की स्थापना और उसी वर्ष एनसीसी का गठन—दोनों की समान यात्रा इस रिश्ते की गहराई को दर्शाती है।”
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की एनसीसी इकाई में 350 से अधिक कैडेट सक्रिय हैं, जो विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भाग लेते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हर वर्ष 20 से अधिक छात्र रक्षा और राष्ट्रीय सेवाओं में चयनित होते हैं, जो एनसीसी के प्रशिक्षण की सफलता का प्रमाण है।
ब्रिगेडियर परिमल भारती ने अपने संबोधन में कुलपति द्वारा एनसीसी को दिए गए योगदान की प्रशंसा की और विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रदान किए जा रहे सहयोग को अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण अवसंरचना, आधुनिक सिम्युलेटर से युक्त फायरिंग अभ्यास और अन्य संसाधन कैडेट्स को श्रेष्ठ बनाने में सहायक हैं।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित कीर्ति चक्र से सम्मानित सेवानिवृत्त डीआईजी एन. एन. डी. दुबे ने कहा, “कुलपति प्रो. पूनम टंडन जैसे दूरदर्शी नेतृत्व से विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयां मिल रही हैं। एनसीसी कैडेट्स का उत्साह भारत के भविष्य की आशा है।”
प्रो-वाइस चांसलर प्रो. शंतनु रस्तोगी ने समारोह का धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कहा, “हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें प्रो. टंडन जैसी प्रेरणादायक कुलपति मिली हैं। हम उनके मार्गदर्शन में आगे बढ़ते रहेंगे।”
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी, डीन, शिक्षकगण, विभिन्न विभागों के अध्यक्ष और बड़ी संख्या में कैडेट्स उपस्थित रहे। समारोह देशभक्ति, अनुशासन और राष्ट्रीय सेवा के मूल्यों को समर्पित एक प्रेरणादायक आयोजन बन गया।