• चितरे में खुले सड़क पर हुई बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब के 35 कार्टून बरामद
• वाहन छोड़कर फरार हुआ चालक, जब्ती की कार्रवाई बीएनएसएस की धारा 105 के तहत की गई
एनई न्यूज भारत,दार्जिलिंग: चितरे में आबकारी विभाग और आरपीयू की संयुक्त कार्रवाई गुप्त एवं विश्वसनीय सूचना के आधार पर दिनांक 17 मई को सुबह लगभग 07:25 बजे दार्जिलिंग सदर आबकारी सर्किल एवं रेलवे सुरक्षा बल (आरपीयू) की संयुक्त टीम ने थाना सदर के अंतर्गत चितरे क्षेत्र में एक खुली सड़क पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की।
यह कार्रवाई आबकारी स्टाफ की उपस्थिति में की गई, जिसमें सिक्किम निर्मित नॉन ड्यूटी पेड (एनडीपी) शराब के कार्टून बरामद किए गए।
जब्त की गई सामग्री में शामिल हैं:
• 20 कार्टून डैन्सबर्ग स्ट्रॉन्ग बीयर (650 मि.ली. की 12 बोतल प्रति कार्टून) — कुल 156.00 लीटर
• 10 कार्टून हिट बीयर (650 मि.ली. की 12 बोतल प्रति कार्टून) — कुल 78.00 लीटर
• 5 कार्टून मिलेनियम XXX रम (750 मि.ली. की 12 बोतल प्रति कार्टून) — कुल 45.00 लीटर
• एक चार पहिया वाहन — मारुति सुजुकी स्विफ्ट वीएक्सआई (पंजीकरण संख्या WB 77 6610)
अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हुआ चालक, जांच जारी कुल मिलाकर 234 लीटर एनडीपी बीयर, 45 लीटर एनडीपी विदेशी शराब (FL) और एक वाहन जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹10,29,500 आंकी गई है।
कार्रवाई के दौरान वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। बीएनएसएस की धारा 105 के तहत तलाशी और जब्ती की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई है।
अधिकारियों ने बताया कि अपराधी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच को आगे बढ़ाया गया है। अवैध शराब के इस नेटवर्क को लेकर भी विस्तृत पड़ताल की जा रही है।