साइकिल मैराथन के जरिए फिटनेस और पर्यावरण का संदेश

• जीएसटी दिवस 2025 पर सिलिगुड़ी सीजीएसटी कमिश्नरेट की पहल
• 13 किलोमीटर लंबी रैली FIT INDIA अभियान के तहत आयोजित
एनई न्यूज भारत,सिलिगुड़ी|18 मई: जीएसटी दिवस 2025 के उपलक्ष्य में सिलिगुड़ी सीजीएसटी कमिश्नरेट द्वारा रविवार को एक साइकिल मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन FIT INDIA अभियान के अंतर्गत किया गया है, जिसकी शुरुआत 2019 में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा की गई थी। अभियान का उद्देश्य नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।
यह 13 किलोमीटर लंबी साइकिल मैराथन सुबह 6:00 बजे हिमाचल विहार रेजिडेंशियल क्वार्टर्स कॉम्प्लेक्स, माटीगाड़ा से शुरू होकर दार्जिलिंग मोड़, डागापुर और सलमारी होते हुए महालंदा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी, सुकना तक जाएगी। इस कार्यक्रम में लगभग 50 से 60 साइकिल चालकों के भाग लेने की संभावना है।
इस आयोजन का उद्देश्य न केवल फिटनेस को बढ़ावा देना है, बल्कि पर्यावरणीय चेतना और सार्वजनिक स्वास्थ्य के महत्व को भी उजागर करना है। सभी आवश्यक व्यवस्थाएं और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए गए हैं ताकि कार्यक्रम सफलतापूर्वक और सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके।
कमिश्नरेट ने नागरिकों से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेने और सामुदायिक भावना के साथ एक स्वस्थ भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाने का आह्वान किया है।