फ्री फायर गेम बना घुसपैठ का नया जरिया

• भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बंग्लादेशी नागरिक गिरफ़्तार 

• सशस्त्र सीमा बल की 41वीं वाहिनी के सतर्क जवानों को मिली कामयाबी 

एनई न्यूज भारत,सिलीगुड़ी/पानीटंकी, 14 मई : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 41वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल की सतर्कता के चलते मंगलवार को एक बांग्लादेशी नागरिक को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करते हुए गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी पानीटंकी सीमा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सीमा स्तंभ संख्या 90/1 के पास की गई, जो कि भारतीय सीमा के भीतर लगभग 800 मीटर अंदर स्थित है।

गिरफ्तार युवक की पहचान मोहम्मद रीदोय खान (उम्र 26 वर्ष), निवासी ग्राम पाटिकाबाड़ी दोहरशोइला, थाना लालपुर, जिला नाटोर, बांग्लादेश के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह 12 नवम्बर 2024 को वैध पासपोर्ट और वीजा के साथ हवाई मार्ग से नेपाल पहुंचा था। वह काठमांडू के थामेल इलाके में याशिन होटल में ठहरा, जहाँ उसके साथ 20–25 अन्य बांग्लादेशी नागरिक भी रह रहे थे। उसका उद्देश्य अवैध रूप से सर्बिया पहुंचना था।

आरोपी ने यह भी बताया कि एक इमरान नामक व्यक्ति, जो कथित रूप से उसके पिता के संपर्क में था, ने उसका पासपोर्ट और फोटो लेकर फर्जी वीजा दिलाने का वादा किया, लेकिन बाद में पासपोर्ट वापस करने से इनकार कर दिया और पैसे की मांग की। इसके बाद, उसने 'Free Fire' नामक ऑनलाइन गेम के माध्यम से राजेश नामक एक भारतीय नागरिक से संपर्क किया, जिसने उसे भारत आने के लिए 2000 नेपाली रुपये भेजे।

13 मई को वह बस द्वारा काठमांडू से काकरभिट्टा पहुंचा, जहाँ से एक नेपाली गाइड की मदद से वह भारत में प्रवेश कर पानीटंकी बाजार तक आया। खुफिया सूचना पर कार्य करते हुए एसएसबी की गश्ती टीम ने उसे पानीटंकी बस स्टैंड से हिरासत में लिया।

गिरफ्तारी के समय उसके पास कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली, लेकिन उसने अपनी मां के मोबाइल नंबर के माध्यम से अपने पासपोर्ट और जन्म प्रमाणपत्र की तस्वीरें साझा कर अपनी पहचान की पुष्टि की। आरोपी ने दावा किया कि उसका इरादा भारत में केवल 2–3 दिन रुकने और फिर नेपाल लौटने का था।

यह मामला सीमा पार मानव तस्करी, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के दुरुपयोग और अवैध प्रवास की संगठित साजिशों की ओर इशारा करता है। साथ ही यह भी आशंका जताई जा रही है कि ऐसे घुसपैठिए भविष्य में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं।

फिलहाल आरोपी को संयुक्त पूछताछ के बाद थाना खोरीबाड़ी को सौंपने की प्रक्रिया जारी है और समस्त संबंधित खुफिया एजेंसियों को जानकारी प्रेषित कर दी गई है। एसएसबी ने स्पष्ट किया है कि वह भारत-नेपाल सीमा पर हर तरह की अवैध गतिविधियों पर नजर रखे हुए है और किसी भी घुसपैठ को रोकने के लिए पूर्णत सतर्क है।