एकीकृत मंडलीय कार्यालय को लेकर मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठक

एनई न्यूज भारत,गोरखपुर: मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने मंगलवार को जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ एकीकृत मंडलीय कार्यालय के निर्माण व संचालन से जुड़ी महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में विभिन्न विभागों की उपस्थिति रही, जहां उन्होंने परियोजना की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मंडलायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता व समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने विभागीय समन्वय को मजबूत बनाने पर बल देते हुए कहा कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरे किए जाएं ताकि आमजन को एक ही परिसर में विभिन्न सेवाएं सुगमता से मिल सकें।

बैठक में भूमि उपयोग, भवन नक्शा, बजट आवंटन व विभागीय आवश्यकताओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है और शीघ्र ही इसका पहला चरण पूरा कर लिया जाएगा।

मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित निरीक्षण करें और किसी भी प्रकार की बाधा को तत्काल प्रभाव से दूर किया जाए।