बड़े मंगलवार के पावन अवसर हनुमान चालीसा से गूंजा गोरखपुर का रेलवे परिसर

• जेष्ठ माह के प्रथम मंगलवार को हुआ हनुमान चालीसा पाठ एवं विशाल भंडारा

• रेलवे परिसर में गूंजे भक्ति के स्वर, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद का लाभ

एनई न्यूज भारत,गोरखपुर: जेष्ठ माह के प्रथम मंगलवार को एन.ई. रेलवे के महाप्रबंधक कार्यालय के निकट एक भव्य हनुमान चालीसा पाठ एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व एन.ई. रेलवे मेंस कांग्रेस के संरक्षक एवं महामंत्री सुभाष दुबे ने किया, वहीं आयोजन में महिला रेल कर्मचारी संगठन की प्रमुख भूमिका रही।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध लोकगायक डॉ. राकेश श्रीवास्तव के सामूहिक पंचम पाठ से हुई। इसके पश्चात मनोज मिश्र ‘मिहिर’, वीरसेन सूफी, अंशुमान शुक्ला, सूरज मिश्रा ‘व्यास’ एवं अजय शर्मा ने भक्तिरस से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे पूरा रेल परिसर भक्ति रस में सराबोर हो गया।

सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत सुभाष दुबे ने पटका पहनाकर किया। इस अवसर पर रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ कई गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे, जिनमें राज्यसभा सांसद डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, विधान परिषद सदस्य डॉ. धर्मेंद्र सिंह, पुष्पदंत जैन, अजीत मणि त्रिपाठी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गणेश शंकर पांडेय, पूर्व विधायक शीतल पांडेय, महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती चारू चौधरी, पूर्व महापौर डॉ. सत्या पांडेय, डॉ. सौरभ पांडेय, डॉ. सुरेश, डॉ. संजयन त्रिपाठी, भानु मिश्रा एवं समाजसेवी सुधा मोदी प्रमुख रूप से शामिल हुए।

भंडारे में लगभग तीन हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती प्रियम्बदा त्रिपाठी, कुमकुम श्रीवास्तव, विजय नाथ ठाकुर, सुनील बहल, अंजना लाल, दीप शिखा, मृदुला, इंद्रजीत कौर, काशी नरेश चौबे, राजेश गर्ग, बाबू राम, अशोक श्रीवास्तव, नितेश शुक्ला, राकेश गुप्ता, अनीता सिंह, लक्ष्मी गुप्ता, खुशबू जायसवाल एवं अपर्णा त्रिपाठी ने अहम भूमिका निभाई।

कार्यक्रम का कुशल संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया तथा वाद्ययंत्रों पर के.के. सिंह, अमर चंद्र श्रीवास्तव, आभास पाठक, अरुण पांडेय एवं रानू जानसन ने संगत की।

भक्ति और सेवा के संगम से सजा यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा।