1.05 करोड़ अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

• ऊ.पी एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी 6.5 किलो अफीम जब्त 

• पवन सिंह 30 वर्ष पुत्र डूंगर सिंह निवासी बहेरी,बरेली खुशबू कुमारी साव पत्नी राजू साव निवासी नियामतपुर,वर्धमान पश्चिम बंगाल

एनई न्यूज भारत गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन एवं अपराध नियंत्रण अभियान के तहत कोतवाली पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो शातिर अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से कुल 6 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई है, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 1 करोड़ 5 लाख रुपए बताई जा रही है।

गिरफ्तारी की कार्रवाई 13 मई 2025 को रात करीब 11:55 बजे गोरखनाथ ओवरब्रिज के पास आरपीएफ ग्राउंड में की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान पवन सिंह पुत्र डूंगर सिंह निवासी ग्राम खगैनगर, मजरा जसाईनगर, बहेरी, जिला बरेली (उम्र 30 वर्ष) और खुशबू कुमारी साव पत्नी राजू साव मूल निवासी नियामतपुर, वर्धमान (पश्चिम बंगाल), वर्तमान पता धुमपुर चौक, नरकटियागंज (बिहार) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि पवन सिंह के कब्जे से 3 किलो 500 ग्राम अफीम और खुशबू कुमारी के कब्जे से 3 किलो अफीम बरामद हुई है। दोनों के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा संख्या 0113/2025 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

आपराधिक पृष्ठभूमि

पुलिस जांच में पता चला है कि पवन सिंह पर बरेली जिले के बहेरी थाने में भी मुकदमा संख्या 0981/2018 धारा 323/354/427/452/504 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज है। फिलहाल खुशबू कुमारी के खिलाफ सिर्फ अफीम तस्करी का मामला सामने आया है।

गिरफ्तारी में शामिल टीम

इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह के साथ एसटीएफ इकाई लखनऊ और गोरखपुर की टीम सक्रिय रही। टीम में इंस्पेक्टर दीपक सिंह, इंस्पेक्टर रिजवान, उ.नि. सत्य प्रकाश सिंह, उ.नि. आशीष कुमार पांडेय, हेड कांस्टेबल दीपशिखा रंजन, हेड कांस्टेबल प्रगति सिंह, हेड कांस्टेबल शमशेर सिंह, भूपेंद्र सिंह, सुनील कुमार राय, उमेश कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, अभिलाष तिवारी, गौरव सिंह, नसरुद्दीन, कांस्टेबल अजय चौहान, मन्नू गौड़, अंकित सिंह और हेड कांस्टेबल साधना सिंह शामिल थे। पुलिस की इस सफलता को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम को प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की है।