* भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 17 बैग सुपारी के साथ तस्कर गिरफ्तार
* पकड़े गए तस्कर का नाम मोहम्मद लतीफ (35 वर्ष), पिता मो. जहीर खान, निवासी उत्तर कुटिया जोत, पोस्ट नक्सलबाड़ी
एनई न्यूज भारत,सिलीगुड़ी/ठाकुरगंज: भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों ने सोमवार की अहले सुबह तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए 17 बैग सुपारी के साथ एक संदिग्ध तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई स्पेशल नाका पार्टी के मदन जोत कैंप के जवानों द्वारा की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बॉर्डर पिलर संख्या 88/8 के समीप एक रिक्शा पर लदी सुपारी को लेकर जा रहे संदिग्ध कारोबारी मोहम्मद लतीफ (35 वर्ष), पिता मो. जहीर खान, निवासी उत्तर कुटिया जोत, पोस्ट नक्सलबाड़ी, जिला दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) को जवानों ने धर दबोचा।
गिरफ्तारी के बाद जब्त सुपारी और संदिग्ध कारोबारी को पानी टंकी कस्टम कार्यालय को सौंप दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां अब इस मामले में आगे की जांच कर रही हैं कि यह तस्करी किन नेटवर्क से जुड़ी हो सकती है।