ओवरब्रिज निर्माण कार्यों का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

एनई न्यूज भारत,गोरखपुर : मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कृष्णा करुणे सीबीश व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ गोरखनाथ, नकहा/बरगदवा, खजांची एवं पादरी बाजार में निर्माणाधीन ओवरब्रिजों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर बल दिया और निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ओवरब्रिजों का निर्माण आमजन की सुविधा और शहर में सुगम यातायात व्यवस्था के लिए अत्यंत आवश्यक है, इसलिए इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, रेलवे सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। मंडलायुक्त ने अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य में तेजी लाने का आग्रह किया।