कांग्रेस ने सचिन पायलट को सभी पद से हटाया

पायलट उप-मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए गए

भाजपा पर निशाना, खेल रह गया अधूराः अशोक गलहोत

न्यूज भारत, नर्इ दिल्लीः राजस्थान में सियासी संकट अंत हे ही गया। जयपुर के फेयरमोंट होटल में आयोजित कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सचिन पायलट को बाय-बाय करते हुए उन्हे उपमुख्यमंत्री के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटा दिया गया। पद से हटाने के बाद ही उनका नेम प्लेट बदल दिया गया। इसके बाइ बैठक खत्म हने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्रा से मुलाकात की। इसके बाद उप-मुख्यमंत्री पद से और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह गोविंद सिंह डोटासरा को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनके समर्थक विधायकों में शामिल विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को मंत्री पद से हटा दिया गया है। मालूम हो कि बैठक में मौजूद 102 विधायकों ने कांग्रेस विधायक दल की में सर्वसम्मति से सचिन पायलट को पार्टी से बाहर कर देने की मांग की थी। वहीं पायलट समर्थक विधायकों ने फ्लोर टेस्ट की मांग की है। राज्यपाल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि हमारी सरकार को परोछ रुप से परेशान किया जा रहा। इसके साथ ही पिछले छह माह से सरकार गिराने की कोशिश की जा रही थी। हलांकि हमने कभी किसी भी विधायक को परेशान नहीं किया किसी भी दल का हो  पर एक सहयोगी को हटाने का दुख तो हुआ। परंतु भाजपा की साजिश में फंस कर वे सरकार गिराने की के कारण उन्हे सभी पदों से मुक्त कर दिया गया।

उधार सचिन पायलट पूरे घाटना क्रम के बाद एक लाइन का ट्वीट कर अपने विरोधियों को जवाब देते हुए कहा “ सत्य को परेशान किया जा सकता पराजित नहीं”।