एनई न्यूज भारत,गंगटोक: हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण उत्तर सिक्किम के कई क्षेत्रों में भूस्खलन की गंभीर घटनाएं सामने आई हैं, जिसके चलते सैकड़ों पर्यटक लाचेन और लाचुंग में फंसे हुए थे। इन पर्यटकों को स्थानीय पुलिस और प्रशासन के प्रयासों से सुरक्षित निकालकर गंगटोक लाया गया है।
चुंगथांग-लाचुंग और चुंगथांग-लाचेन मार्गों पर कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है, जिससे ये रास्ते पूरी तरह अवरुद्ध हो गए हैं और इन पर्यटन स्थलों तक पहुंचना असंभव हो गया है।
प्रशासन के अनुसार, लाचेन में लगभग 600 पर्यटक और 100 वाहन फंसे हुए हैं, जबकि लाचुंग में लगभग 800 पर्यटक और 150 वाहन मौजूद हैं। चुंगथांग में शरण लिए पर्यटकों को सफलतापूर्वक गंगटोक वापस लाया गया है।
स्थानीय पुलिस ने होटल मालिकों और पर्यटकों को निर्देश दिया है कि वे अपने स्थान पर ही ठहरे रहें, जब तक सड़कें पूरी तरह से साफ नहीं हो जातीं। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग लगातार युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं ताकि पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और सड़क मरम्मत कार्य में तेजी लाई जा सके।
प्रशासन ने नागरिकों से संयम बरतने और प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।