बंग्लादेशी नागरिक के साथ दलाल गिरफ़्तार

एनई न्यूज भारत,उत्तर दिनाजपुर,24 अप्रैल : भारत-बांग्लादेश सीमा पर चौकसी बरतते हुए सीमा सुरक्षा बल ने उत्तर बंगाल फ्रंटियर के किशनगंज सेक्टर में एक बांग्लादेशी नागरिक और उसके भारतीय सहयोगी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 23 अप्रैल 2025 को दोपहर लगभग 2:10 बजे की गई।

बीएसएफ जवानों ने बांग्लादेश के जिला-ठाकुरगांव, ग्राम-रानसिया निवासी एक व्यक्ति को भारत में अवैध रूप से प्रवेश करते हुए पकड़ा। साथ ही पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के मटियाडोव गांव निवासी मुस्तफा नामक व्यक्ति को भी दलाल के रूप में गिरफ्तार किया गया।

तलाशी के दौरान उनके पास से 3 मोबाइल फोन, 1 मेमोरी कार्ड, 2 मोबाइल चार्जर, 18 बांग्लादेशी टका, बांग्लादेश का राष्ट्रीय पहचान पत्र और एक संदिग्ध नकली भारतीय आधार कार्ड बरामद हुए। प्राथमिक पूछताछ के बाद दोनों को उत्तर दिनाजपुर जिले के हेमताबाद थाना को आगे की जांच के लिए सौंप दिया गया।

बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सतर्क है और भविष्य में भी ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे।