महफूज रहे तेरी आन सदा, चाहे जान ये मेरी रहे ना रहे...

ब्लड प्लस ने कोरोना वैरियर का किया सम्मान
न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः
अदृश्य वैश्विक कोरोना संकट में अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा के लिए तत्पर रोटरी क्लब सिलीगुड़ी ब्लडबैंक के सभी लोगों को सम्मानित किया गया। आज इन कोरोना योद्धा देश की मरीजों की सेवा में उसी तरह हैं, जैसे हमारे सैनिक "ए मेरी ज़मीं अफसोस नहीं जो तेरे लिए सौ दर्द सहे महफूज रहे तेरी आन सदा चाहे जान ये मेरी रहे न रहे,"
बताते चलें कि ब्लड प्लस, सिलीगुड़ी समाज सेवी संगठन है। जो उत्तर बंगाल में रोटरी ब्लड बैंक और लायंस ब्लड बैंक के साथ मिलकर रक्तदान शिविर आयोजित करते हैं। ब्लड बैंक कर्मियों के इस साहसिक योगदान के लिए संस्था ने सभी कोरोना योद्धाओं खादा पहना कर फूल गुलदस्ता देकर उन्हे सम्मानित किया।