मुख्यमंत्री योगी ने विभिन्न परियोजनाओं का किया निरीक्षण

• बाढ़ से बचाव और ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, 700 करोड़ की लागत से बन रही सड़क और ओवरब्रिज

• हावर्ट बांध पर बन रहे फोरलेन से बाढ़ बचाव के साथ यातायात की समस्या भी होगी हल

• राजघाट से डोमिनगढ़, माधोपुर तटबंध होते हुए फोरलेन और आरओबी के निर्माण पर आएगी 700 करोड़ रुपये की लागत

• राजघाट की तरफ से सोनौली जाने वालों को नहीं जाना पड़ेगा शहर के अंदर

एनई न्यूज भारत,गोरखपुर|20 अप्रैल: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को हावर्ट बांध पर बन रहे फोरलेन सड़क परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बहरामपुर रेगुलेटर के पास निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने बताया कि यह फोरलेन परियोजना न केवल बाढ़ से सुरक्षा प्रदान करेगी, बल्कि गोरखपुर शहर के यातायात जाम की समस्या से भी राहत दिलाएगी। उन्होंने कहा कि गोरखपुर चारों ओर से जल निकायों से घिरा हुआ है और राप्ती तथा रोहिन नदियों की बाढ़ से बचाव के लिए यह फोरलेन अत्यंत महत्वपूर्ण है।

परियोजना का स्वरूप और लागत

इस परियोजना के अंतर्गत राजघाट से डोमिनगढ़ तक 4 किमी से अधिक लंबी फोरलेन सड़क बनाई जा रही है जिस पर 195 करोड़ रुपये खर्च होंगे। डोमिनगढ़ से माधोपुर तटबंध होते हुए महेसरा तक 10 किमी से अधिक सड़क का निर्माण 380 करोड़ रुपये में किया जाएगा। साथ ही डोमिनगढ़ में रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण पर 132 करोड़ रुपये खर्च होंगे। कुल मिलाकर यह परियोजना 700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पूरी की जा रही है।

सीधी कनेक्टिविटी से लोगों को राहत

सीएम योगी ने बताया कि इस फोरलेन के बनने से राजघाट, टीपीनगर होते हुए सोनौली की ओर जाने वालों को अब शहर के भीतर प्रवेश नहीं करना पड़ेगा। इससे मालभाड़ा और आम यात्रियों दोनों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने साहबगंज मंडी और कपड़े के व्यापार को देखते हुए कहा कि अब ट्रकों की भीड़ और ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी।

जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि परियोजना से प्रभावित लोगों के पुनर्वास और मुआवजा की समुचित व्यवस्था प्रशासन करेगा। आमजन और व्यापारियों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

निरीक्षण के दौरान महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग अजय चौहान सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

सीएम योगी ने विश्वास जताया कि निर्माण कार्य समय पर पूरा होगा और गोरखपुरवासियों को इसका लाभशीघ्र मिलेगा।