हादसे को न्यौता दे रहा है गूगल मैप

• गूगल मैप की गलती लोको पायलट की सतर्कता से बड़ा हादसा टला, चालक समेत बची लोगों की जान

एनई न्यूज भारत,गोरखपुर: टेक्नोलॉजी की सुविधा कभी-कभी बड़ी मुसीबत भी बन सकती है, लेकिन होशियारी और सतर्कता से बड़ा हादसा भी टल सकता है। ऐसा ही वाकया सोमवार रात गोरखपुर में देखने को मिला जब गूगल मैप की गलती से एक कार रेल ट्रैक पर पहुंच गई, लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ ने एक बड़े हादसे को टाल दिया।

बिहार के गोपालगंज जिले के गोपालपुर गांव के निवासी आदर्श राय गोरखपुर से रात में घर लौट रहे थे। रास्ता भटकने के डर से उन्होंने गूगल मैप का सहारा लिया। लेकिन तकनीकी भ्रम के चलते वे जिस 'गोपालपुर' को चुन बैठे, वह दरअसल गोरखपुर के डोमिनगढ़ के पास स्थित एक गांव था। गूगल मैप के निर्देशों का पालन करते हुए वे सीधे रेलवे ट्रैक के पास पहुंच गए।

रात करीब एक बजे जब उनकी कार ट्रैक के किनारे मौजूद पत्थरों में फंस गई, तभी उसी ट्रैक पर एक मालगाड़ी आ गई। गनीमत रही कि मालगाड़ी के चालक ने दूर से ही कार को देख लिया और समय रहते ब्रेक लगा दिया। मालगाड़ी कार के एकदम करीब रुक गई, जिससे एक भीषण हादसा टल गया।

इस घटना के चलते करीब 57 मिनट तक ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहा। आरपीएफ ने कार को जब्त कर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि तकनीक पर आंख मूंद कर भरोसा करना खतरनाक हो सकता है और सतर्कता ही सुरक्षा की कुंजी है।

सबक: सफर में तकनीक ज़रूर मददगार है, लेकिन अपनी समझ और सतर्कता को भी साथ रखें क्योंकि एक छोटी सी गलती बड़ा नुकसान कर सकती है।