हिन्दी के प्रचार प्रसार हेतु एकजुट होकर करें प्रयास: प्रमोद कुमार

नराकास सिलिगुड़ी द्वारा हिन्दी अनुवाद  प्रतियोगिता आयोजित की

एनई न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति सिलिगुड़ी के संयोजक भारतीय स्टेट बैंक ,प्रशासनिक कार्यालय, सिलिगुड़ी के द्वारा अध्यक्ष नराकास एवं उप महाप्रबन्धक(व्य व परि) भारतीय स्टेट बैंक प्रका सिलिगुड़ी के वीरेंद्र सिंह की अनुमति से इंडियन बैंक,अंचल कार्यालय, सिलिगुड़ी के सम्मेलन कक्ष  में हिन्दी अनुवाद  प्रतियोगिता आयोजित की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंचल प्रमुख, इंडियन बैंक,अंचल कार्यालय,सिलीगुड़ी के प्रमोद कुमार ने की। उन्होने सभी सदस्य कार्यालय से  हिन्दी के प्रचार प्रसार हेतु एकजुट होकर प्रयासरत रहने का आग्रह किया एवं नराकास द्वारा समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि नराकास के अधीन भारत सरकार के सभी कार्यालय राजभाषा में कार्य करने हेतु प्रोत्साहित हो रहें हैं एवं कार्मिकों कि हिन्दी में कार्य करने की झिझक दूर हो रही है। कार्यक्रम का संचालन उप प्रबन्धक राजभाषा इंडियन बैंक के राहुल  साव ने किया।  


ज्ञात हो की प्रतियोगिता मे सदस्य कार्यालयों के 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतोयोगिता में कार्यालय में प्रयोग होने वाले शब्दों एवं पत्राचार से जुड़ी शब्दावली को आधार बनाकर प्रश्न पत्र तैयार किए गए थे। प्रश्न पत्र की  प्रकृति एमसीक्यू एवं डिस्करिपटिव था। सभी प्रतिभागी ने पूरे उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लेकर सफल बनाया। विजयी प्रतिभागियों की घोषणा नराकास केअगले कार्यक्रम मे की जाएगी। परिणाम की घोषणा दो श्रेणियों मातृभाषा हिन्दी एवं मातृभाषा हिंदीत्तर में की जाएगी ।

नराकास सिलीगुड़ी हिन्दी के प्रचार प्रसार एवं राजभाषा के बेहतर कार्यान्वयन हेतु वचनबद्ध है एवं सभी सदस्य कार्यालयों  को निरंतर प्रोत्साहित करता रहता है ।कार्यक्रम में विभिन्न कार्यालयों के राजभाषा अधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम को संगठित करने एवं आयोजित करने में राहुल साव, राजनारायण साव, मनोहर कुमार, नेहा साव, पप्पू महतो, कृष्णा साव, अजय कुमार, अंजनी केशव,  सुजीत सिंह, राजू साव (राजभाषा प्रतिनिधि, सिलीगुड़ी) एवं विक्रम कुमार,सदस्य सचिव नराकास सिलीगुड़ी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।