एनई न्यूज भारत,गोरखपुर : ,8 अप्रैल : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में भारतरत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की 14 अप्रैल 2025 को होने वाली जयंती के उपलक्ष्य में द्वितीय चरण की भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राज्यपाल महोदया की प्रेरणा एवं कुलपति प्रो. पूनम टंडन के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
प्रतियोगिता का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर के महायोगी गुरु श्रीगोरक्षनाथ शोधपीठ में किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के प्रथम चरण के विजेता एवं गोरखपुर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। भाषण का विषय था— "भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर, भारत का संविधान एवं अमृतकाल में विकसित भारत"।
नोडल अधिकारी डॉ. कुशल नाथ मिश्र ने बताया कि यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के समस्त राज्य विश्वविद्यालयों एवं उनके संबद्ध महाविद्यालयों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जा रही है। इस चरण में विद्यावती देवी महाविद्यालय, वैष्णवी नगर महिला महाविद्यालय (तमकुहीराज, कुशीनगर), महाविद्यालय उनवल (गोरखपुर) समेत अनेक संस्थानों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
द्वितीय चरण के दो विजेता अब 9 अप्रैल को आयोजित तृतीय चरण की प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जहां छह विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों के मध्य मुकाबला होगा। तृतीय चरण के दो शीर्ष प्रतिभागियों को चतुर्थ चरण में लखनऊ स्थित राजभवन में राज्यपाल महोदया के समक्ष भाषण देने का अवसर प्राप्त होगा।
कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डॉ. टी. एन. मिश्र एवं डॉ. मनीष कुमार पांडेय शामिल रहे, जबकि मंच संचालन भी डॉ. मनीष कुमार पांडेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. अनुभूति दुबे, डॉ. मनोज कुमार द्विवेदी, डॉ. सोनल सिंह, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. हर्षवर्धन सिंह सहित विश्वविद्यालय के अनेक शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।