• गोरखपुर विश्वविद्यालय में 13,999 छात्र-छात्राएं पहले दिन परीक्षा में होंगे सम्मिलित
एनई न्यूज भारत, गोरखपुर | 15 अप्रैल 2025: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं इससे संबद्ध महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 की वार्षिक एवं सम सेमेस्टर परीक्षाएं 16 अप्रैल 2025 से आरंभ हो रही हैं। परीक्षा के पहले ही दिन कुल 62 विषयों की परीक्षाओं में 13,999 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
परीक्षाओं के सुचारु, पारदर्शी और निष्पक्ष संचालन हेतु विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 11 नोडल केंद्र तथा 183 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। प्रथम चरण में उन पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जिनका प्रश्नपत्र वर्णनात्मक (डिस्क्रिप्टिव) पद्धति पर आधारित है।
परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी प्रथम पाली प्रातः 8:00 से 11:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 1:00 से 4:00 बजे तक। गोरखपुर विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा विश्वविद्यालय है, जहां परिसर के साथ-साथ सभी संबद्ध महाविद्यालयों में एक साथ परीक्षाएं शुरू की जा रही हैं।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने परीक्षा से पूर्व समस्त तैयारियों की गहन समीक्षा करते हुए केंद्राधीक्षकों और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष एवं पारदर्शी हो। साथ ही कुलपति ने सभी परीक्षार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी हैं।
विशेष जानकारी के अनुसार, वार्षिक प्रणाली वर्ष-2025 के अंतर्गत स्नातक एवं स्नातकोत्तर के व्यक्तिगत, संस्थागत, बैक, अंक सुधार तथा राष्ट्रगौरव की विशेष परीक्षाएं तथा सम सेमेस्टर प्रणाली के तहत परास्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षा 16 अप्रैल से 20 मई 2025 तक विश्वविद्यालय परिसर स्थित कला संकाय भवन में आयोजित की जाएंगी।
सभी परीक्षार्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश के समय मुख्य द्वार के समीप स्थित साइकिल स्टैंड में ही अपने वाहन पार्क करें। साथ ही परीक्षा में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल फोन, स्मार्ट घड़ी, बैग आदि लाना पूर्णतः वर्जित है।