गोरखपुर के प्रस्तावित कार्यों पर मंडलायुक्त ने की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

एनई न्यूज भारत,गोरखपुर|16 अप्रैल : मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने मंगलवार को आयुक्त सभागार में नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनन्द वर्धन तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर अवस्थापना निधि के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की।

इस दौरान मंडलायुक्त ने विभिन्न परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की और संबंधित विभागों को समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रस्तावित कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया जाए।

मंडलायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन कार्यों का प्रस्ताव अवस्थापना निधि के अंतर्गत किया गया है, उनकी आवश्यकता और प्राथमिकता के अनुसार क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने योजनाओं की निरंतर निगरानी करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।

इस बैठक में प्रमुख अभियंता, नगर निगम अधिकारी, प्राधिकरण के अभियंता व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।