न्यूज भारत, मालदाः मालदा के हरिश्चंद्रपुर आईटीआई कॉलेज में आईसुलेशन वार्ड बनाए जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा और विरोध प्रदर्शन कर गेट के सामने आगजनी की और स्वास्थ्य कर्मियों से धक्का मुक्की कि। मिली जानकारी के अनुसार कोरोना के बढते प्रभाव को देखते प्रशासन ने मालदा हरिश्चंद्रपुर आईटीआई कालेज में चांचल और हरिशचंद्रपुर के कोरोना पीडितों का इलाज करने करने की तैयारी शुरु किया। आईसुलेशन वार्ड की जानकारी जब स्थानीय लोगों को लगी तो लोगों का गुस्सा प्रशासन और स्वास्थ्य कर्मियों पर फूट गया। जिसके विरोध में भारी संख्या में उपस्थित होकर धरना प्रर्दशन करने लगे और गेट के सामने आगजनी कर दिया। हलांकि प्रशासन ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, परंतु वे अपनी मांगों पर डटे हुए हैं। लोगों का कहना है कि इस घनी आबादी क्षेत्र में आईसुलेशन वार्ड बनाने से यहां के लोगों पर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ाने की प्रबल संभावना हैं। हलांकि प्रशासन इस घटना को लेकर उच्चाधिकारियों से वार्ता कर रहा है।