एनई न्यूज भारत, दार्जिंलिंग
दार्जिलिंग जिले के कर्सियांग आबकारी विभाग की टीम ने एक विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर, कर्सियांग आबकारी सर्कल के प्रभारी अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम ने कर्सियांग थाना क्षेत्र के सिट्टोंग के अहलादरा के पास शेल्पू में पवन के निवास पर छापा मारा। तस्करी के सामान का कूरियर माना जाने वाला मौके से फरार हो गया। इस छापेमारी के दौरान टीम को 6,81,000 मूल्यू की एनडीपी शराब जब्त किया गया।
मालूम हो कि आबकारी विभाग की टीम को एनडीपी शराब के तस्कवरी की गुप्त। सूचना मिली थी। इसी आधार पर , कर्सियांग आबकारी सर्कल के प्रभारी अधिकारी के नेतृत्व में छापेमारीकी गई। जिसमें गैर-शुल्क भुगतान वाली शराब (सिक्किम में बिक्री के लिए) बीयर 101.4 लीटर 10 कार्टून हिट स्ट्रॉन्ग व 3 कार्टून किंगफिशर स्ट्रॉन्ग और विदेशी शराब 171.0 लीटर जिसमें मिलेनियम रम 8 कार्टून, हनी बी ब्रांडी 5 कार्टून, रॉयल ब्लू व्हिस्की 4 कार्टून, अरुचा वाइन 2 कार्टून शामिल हैं। वहीं कुल जब्ते एनडीपी शराब व बीयर 272.4 लीटर जिसका बाजार मूल्य करीब ₹6,81,000 आंकी गई है।