प्रो.अजय शुक्ल पिछले 27 वर्षों से दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी गोरखपुर में अंग्रेजी विभाग में सेवा दे चुके हैं
एनई न्यूज भारत,गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पूनम टंडन के आदेश पर अंग्रेज़ी विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर प्रो. अजय कुमार शुक्ला को एम्प्लॉयमेंट ब्यूरो, गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल का निदेशक नियुक्त किया गया है। इस सेल का उद्देश्य छात्रों को करियर मार्गदर्शन, प्लेसमेंट की तैयारी और नौकरी के अवसर प्रदान करना है।
प्रो. शुक्ला के पास 27 वर्षों का शिक्षण अनुभव है और वे विभागाध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष, एनएसएस समन्वयक, और जनसंपर्क अधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी कार्य किया है। वे 9 से अधिक पुस्तकों के लेखक और 40 से ज्यादा शोध पत्रों के लेखक हैं। इसके अलावा, वे एक यू-ट्यूब चैनल संचालित करते हैं और कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं।