महानंदा के किनारे बसे क्षेत्रों लाकडाउन का हो पालन
रेगुलेटेट मार्केट में भी हो पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम
न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः सरकार के बढता कोरोना(कोविड19) जांच का दायरा आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमणों की संख्या में तेजी से इजाफा हो सकता है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण सिलीगुड़ी के दो संक्रमण के मामले सामने आया है। वहीं दूसरी ओर लाकडाउन को यहां के लोगों ने मजाक बना रखा रखा है। हलांकि अभी तक सिलीगुड़ी में कोरोना संक्रमण के मामले नहीं थे। परंतु सोमवार को दो कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पाजिटिव आने से एक दहशत का महौल हो गया है। बावजूद इसके सिलीगुड़ी थाना क्षेत्र वार्ड पांच के गंगानगर, संतोषीनगर, राजीवनगर, महराज कालेनी, वार्ड छह डांगीपाड़ा व प्रधाननगर के वार्ड नंबर तीन के लोगों ने शोशल डिस्टेंसिंग की हवा निकाल दी है । वार्ड नंबर 26 में मिले कोरोना संक्रमित मरीज की ट्रैवल हीस्ट्री है। परंतु वार्ड छह में मिले कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने सिलीगुड़ी प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती खड़ा कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है संक्रमित व्यक्ति बिहार से आया और चुपके से ठेले पर सब्जी व फल बेचने लगा। अब सवाल यह है कि वह फल व सब्जी लेने रेगुलेटेट मार्केट भी गया होगा? और साथ ही जिस जिस क्षेत्र में ठेला लेकर गया होगा वहां भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन के सामने सबसे बडी समस्या है स्लम क्षेत्रों में लाकडाउन का पालन कराना जो अबतक विफल रहा और अगर इन स्लम क्षेत्रों में शोशल डिस्टेंसिंग और लाकडाउन का पालन नहीं हुआ तो सिलीगुड़ी के ये स्लम क्षेत्र मुम्बई के धारावी का रूप ले लेगा।