सिलीगुड़ी कॉलेज की वार्षिक खेल प्रतियोगिता संपन्‍न

छात्र छात्राओं के साथ प्रोफेसरों को भी खेल प्रतियोगिता में हुए शामिल

एनई न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी कॉलेज की वार्षिक खेल प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने किया। बतौर मुख्य अतिथि गौतम देव ने विद्यार्थी समाज को खेल में बेहतर भविष्य की संभावनाओं का दर्शन करते हुए प्रेरित किया। इस अवसर पर उप मेयर रंजन सरकार, सिलीगुड़ी कॉलेज के गवर्निंग बॉडी के प्रेसिडेंट जयंत कुमार कर के साथ सदस्य डॉ. सुप्रकाश राय, अमल राय, डॉ. सुजय कुमार सेन, डॉ अजय कुमार साव उपस्थित रहें। अवकाश प्राप्त प्रोफेसर डॉ. समीरेन्द्र सरकार, स्वपन घोष, डॉ राजकुमारी दहाल, तेज मान बरेली, डॉ नंद दुलाल बैनर्जी के साथ अन्य अनेक प्रोफेसर की उपस्थिति में खेल प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का उत्साह देखते बना। खेल प्रतियोगिता और विजयी प्रतिभागियों में लड़कों की 100 मीटर दौड़ में प्रथम नंदन रॉय, द्व‍ितिय आदित्य सिंहा और तीसरे स्‍थान के लिए प्रदीप सरकार ने बाजी मारी। जबकि लड़कों की 400 मीटर दौड़ में पहले स्‍थान पर प्रदीप सरकार, दूसरे भूषण दास और तीसरे स्‍थान पर  आयुब अली और लड़कों की 800 मीटर दौड़ में पहले स्‍थान पर आदित्य सिंहा, दूसरे स्‍थान पर आयुब अली रहे। वहीं लड़कों की 1500 मीटर दौड़ में पहले स्‍थान पर आदित्य सिंहा, दूसरे एरिक लिम्बू, तीसरे स्‍थान पर आयुब अली रहे। जबकि लड़कों की लंबी कूद पहले स्‍थान पर अलाय बागदास, दूसरे स्‍थान प्रीतम रॉय, तीसरे स्‍थान पर हृदय बर्मन रहे। वहीं लड़कों की डिस्कस थ्रो में प्रथम कृष्ण बर्मन, द्व‍ितीय हिमांशु रॉय  और तीसरे स्‍थान पर  हृदय बर्मन और लड़कों की शॉट पुट में प्रथम बिबेक रॉय, द्वि‍तीय हृदय बर्मन और तीसरे स्‍थान पर बिपुल रॉय रहे।

वहीं, दूसरी ओर लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में पहले स्‍थान पर दामिनी मुखर्जी, दूसरे स्‍थान पर पूनम करवा और तीसरे स्‍थान पर रिया सरकार रही। लड़कियों की 400 मीटर दौड़ में प्रथम  पूजा रानी मंडल, द्व‍ितीय मधुमिता मंडल और तीसरे स्‍थान पर  रिया सरकार रही। जबकि लड़कियों की 800 मीटर दौड़ पहले स्‍थान पर बिनीता दास, दूसरे स्‍थान पर पूजा रानी मंडल और तीसरे स्‍थान पर. पूनम करवा रही। जबकि  लड़कियों की लंबी कूद में प्रथम मधुमिता मंडल, द्व‍ितीय सामसु निहार और तीसरे स्‍थान पर रिया सरकार और लड़कियों की डिस्कस थ्रो में प्रथम पायल सिंह, द्व‍ितीय देबोलिना बर्मन और तीसरे स्‍थान पर बिथिका दत्ता रही। वहीं लड़कियों की शॉट पुट में पहले स्‍थान पर बिथिका दत्ता, दूसरे स्‍थान पर एंजल राई और तीसरे स्‍थान पर पायल सिंह रही।

जबकि इस अवसर पर प्रोफेसर के बीच प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें महिला प्रोफेसरों के लिए खेल में 50 मीटर, पैदल चलना, बकेटिंग बॉल, गेंद फेंकना, संगीतमय कुर्सी का आयोजन किया गया। वहीं दूसरी ओर पुरुष प्रोफेसरों के लिए खेल में 200 मीटर स्प्रिंट, 200 मीटर पैदल चलना, 50 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष प्रोफेसरों के लिए 200 मीटर पैदल चलना आयोजि किया गया।